निर्देश. बिजली व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी व अनुश्रवण की बैठक में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा
Advertisement
एएनएम स्वास्थ्य केंद्र में नहीं रहें तो करें बरखास्त
निर्देश. बिजली व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी व अनुश्रवण की बैठक में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा बहाली से लेकर बदहाली तक के मामले में सांसद ने जतायी नाराजगी टीबी से हुई मौत पर भी सांसद ने जतायी नाराजगी अस्पताल में 10 शय्या का बर्न यूनिट बनाने का निर्देश गोड्डा : स्वास्थ्य विभाग की निगरानी […]
बहाली से लेकर बदहाली तक के मामले में सांसद ने जतायी नाराजगी
टीबी से हुई मौत पर भी सांसद ने जतायी नाराजगी
अस्पताल में 10 शय्या का बर्न यूनिट बनाने का निर्देश
गोड्डा : स्वास्थ्य विभाग की निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में की गयी. बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी थी. जिसमें सांसद श्री दुबे ने बहाली से बदहाली तक के मामले में स्वास्थ्य विभाग की जमकर क्लास ली. उपस्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम की प्रतिनियुक्ति व गैर हाजिर होने की समस्या पर सांसद गंभीर दिखे. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को ड्यूटी आवर में गायब रहने वाली एएनएम को बरखास्त करने का निर्देश दिया है.
कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सांसद निशिकांत ने कहा कि गुरुवार व शनिवार को छोड़कर एएनएम सेंटर पर नहीं रहती हैं तो सीधे कार्रवाई करें. वहीं लचर व्यवस्था के लिए जिम्मेवार कर्मियों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं टीबी से हुई मौत पर सांसद ने विभाग से हिसाब मांगा. विभाग से पूछा कि बतायें किन-किन प्रखंडों में अब तक टीबी के सबसे ज्यादा रोगी हैं तथा कब-कब और कहां टीबी से रोगियों की मौत हुई है. यह मामला गंभीर है.
इसके अलावे कैंसर से पीड़ित रोगियों की संख्या भी बताने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि सर्वे करे कि कहां कैंसर से कितने लोग बीमार हो रहे है. उन्होंने कहा कि सिर्फ डाटा लाने से काम नहीं चलेगा.
महगामा विधायक अशोक कुमार भगत ने एनआरएचएम की राशि दुरुपयोग के मामले का उठाया. जिसपर सांसद निशिकांत ने जांच करने का निर्देश दिया है. इसके लिए एसडीओ को जांच कमेटी बना कर जांच करने का निर्देश दिया है. महगामा विधायक ने कहा था कि महगामा में इस फंड की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है. ममता वाहन चालक व अस्पताल के मिलीभगत से राशि की बंदरबांट की जा रही है. इसको लेकर जिले के महगामा सहित सभी प्रखंडों में इस मामले में जांच करने का निर्देश दिया है.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के रिपोर्ट को बताया फर्जी : बैठक के दौरान सांसद निशिकांत ने जिले में चल रही बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की रिपोर्ट को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट फर्जी है. इसकी जांच करायें. उन्होंने कहा कि गोड्डा जिले में 18 हजार बच्चों का सर्वे किया जाना है. जबकि अब तक 12 हजार सर्वे हो चुका है. यह हजम नहीं हो पा रहा है. एक-एक बच्चों के अभिभावकों से इस बाबत संपर्क कर आवश्यक रिपोर्ट मांगें और दोषियों पर कार्रवाई करें.
डाटा इंट्री आॅपरेटर व एएनएम को बहाल करने में विभाग चुस्त : वही सांसद ने एचआर मामले का भी निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत डाटा को बारिकी से अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि पुरे स्वास्थ्य विभाग मे डाटा एंट्री आॅपरेटर व एएनएम को बहाल करने में विभाग खूब अपडेट है लेकिन फिल्ड में काम करने वाले कर्मियों की संख्या की हालत खराब है तो फिर कोई भी डाटा फर्जी तौर पर ही तैयार हो रहा है.
समीक्षा बैठक में मौजूद सांसद निशिकांत दुबे, डीवी अरविंद कुमार व अन्य.
बगैर स्वीकृति के ही बन गया रूपुचक व मोतिया का स्वास्थ्य केंद्र
वहीं बैठक में इस मामले को प्रमुखता से रखा गया था कि रूपुचक, मोतिया व सिंघाड़ी में किसी भी स्वास्थ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है और कोई नहीं जाते है इस पर सिविल सर्जन अनजान दिखे. उन्होंने बैठक में कहा कि इस प्रा स्वा केंद्र की स्वीकृति की जानकारी नहीं है.भवन बनाये जाने के बाद हैंडओवर किया गया है.बैठक में बर्न यूनिट, पोस्टमार्टम भवन बनाये जाने को कहा. स्वास्थ्य की समीक्षा किये जाने के पूर्व सांसद बिजली विभाग की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान महगामा विधायक अशोक भगत, उपायुक्त अरविंद कुमार, डीडीसी मुकुंद दास, सिविल सर्जन डाॅ प्रवीण राम, एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement