मूंग वितरण में हुई गड़बड़ी की जांच का निर्देश
Advertisement
सुंदरपहाड़ी प्रखंड में हुई बीस सूत्री की बैठक
मूंग वितरण में हुई गड़बड़ी की जांच का निर्देश गेहूं बीज वितरण की सूची उपलब्ध कराने को कहा गोड्डा : मंगलवार को प्रखंड के सभागार में सुंदरपहाड़ी प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार साहा ने की. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ ज्ञानेंद्र, सीओ जितेंद्र कुमार उपस्थित […]
गेहूं बीज वितरण की सूची उपलब्ध कराने को कहा
गोड्डा : मंगलवार को प्रखंड के सभागार में सुंदरपहाड़ी प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार साहा ने की. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ ज्ञानेंद्र, सीओ जितेंद्र कुमार उपस्थित थे. श्री साहा ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्य रूप से मूंग वितरण में हुई गड़बड़ी की जांच का निर्देश दिया गया है. गेहूं बीज वितरण की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. मनरेगा योजना में डोभा का कार्य चल रहा है. जब तक डोभा कार्य पूर्ण नहीं होता है पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को कार्यस्थल पर रहने को कहा गया है. बेंच-डेस्क कार्य की गति धीमी होने पर बीपीओ को निर्देश दिया गया है. सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति ठीक नहीं है. जिसे सुधार करने का निर्देश दिया गया है.
प्रज्ञा केंद्र स्थापित नहीं किये जाने के कारण जाति निवासी कार्य में विलंब हो रहा है. चंदना में सार्वजनिक शौचालय को निजी आवास में बनाये जाने के मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गयी है. पुराना टोला नदी से अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की गयी है. ठंड में सुंदरपहाड़ी के गरीब असहाय के बीच अब तक कंबल वितरण नहीं किये जाने के मामले को भी सदस्यों द्वारा प्रमुखता से रखा. इस दौरान प्रखंड बीस सूत्री सदस्य श्याम सुंदर राम, ईश्वर पंडित, रूप नारायण तिवारी, खैरूल अंसारी, हरेंद्र राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement