दूसरे मैच में रोचक तरीके से दो विकेट से जीता गोड्डा ब्लास्टर टीम
Advertisement
गोड्डा टाइगर ने 110 रनों से गोड्डा टाइटंस को दी करारी शिकस्त
दूसरे मैच में रोचक तरीके से दो विकेट से जीता गोड्डा ब्लास्टर टीम जीपीएल क्रिकेट में खिलाड़ियों का जोश उफान पर मैच जीतने के लिए सभी खिलाड़ी लगा रहे हैं पूरी ताकत गोड्डा : मंगलवार को गांधी मैदान में फटाफट क्रिकेट जीपीएल के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रगाण गा कर खेल की शुरुआत की. जीपीएल […]
जीपीएल क्रिकेट में खिलाड़ियों का जोश उफान पर
मैच जीतने के लिए सभी खिलाड़ी लगा रहे हैं पूरी ताकत
गोड्डा : मंगलवार को गांधी मैदान में फटाफट क्रिकेट जीपीएल के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रगाण गा कर खेल की शुरुआत की. जीपीएल के तीसरे मैच में गोड्डा टाइगर ने 110 रनों से गोड्डा टाइटंस को करारी शिकस्त दी.
वहीं जीपीएल के चौथे मैच में रोमांचक तरीके से गोड्डा ब्लास्टर टीम ने दो विकेट से चक्रवर्ती एवेंजर्स टीम को पराजित कर दिया है. जीपीएल में अभी तक चार मुकाबला दो दिनों के दौरान खेला गया. सभी खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत मैच में झोंक कर टीम को विजयी अभियान तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. बुधवार को चक्रवती एजेंजर्स बनाम गोड्डा नाइट राइडर्स एवं गोड्डा ब्लास्टर बनाम गोड्डा टाइटंस के बीच मैच खेला जायेगा.
राजेश उर्फ रज्जाक ने खेली आतिशि पारी: पहले मैच में विस्फोटक बल्लेबाज राजेश उर्फ रज्जाक के 74 रनों की आतिशि पारी की बदौलत गोड्डा टाइगर ने लीग में दूसरी मैच जीत ली. टॉस जीत कर 20 ओवर में गोड्डा टाइगर ने नौ विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोड्डा टाइटंस की पूरी टीम 88 रन पर पवेलियन लौट गयी. इस मैच में राजेश के 74 रनों के अलावा रौशन ने 37 व सिद्धू ने 28 रनों की पारी खेली. बल्लेबाज मनोहर ने 41 व संजीव ने 11 रनों का योगदान टीम को दिया. गेंदबाज सूरज संजीव व सुनील ने 2-2 विकेट, हेमकांत ने तीन विकेट व सिद्धार्थ ने एक विकेट हासिल किया.
जीत के बाद प्रसन्न मुद्रा में गोड्डा टाइगर टीम के खिलाड़ी.
मनींद्र ने टीम को चखाया जीत का स्वाद
दूसरे मैच में गोड्डा ब्लास्टर के कप्तान मनींद्र जो पांच हजारी खिलाड़ी हैं, उसने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेल कर हारे हुए मैच को जीत दिला दी. इस मैच में पहले खेलते हुए चक्रवर्ती एवेंजर्स की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 111 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया. बाद में खेलने उतरी गोड्डा ब्लास्टर टीम के सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गये. इसके बाद एक पांच विकेट पांच विकेट गिर गये. बाद में कप्तान मनींद्र ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत के द्वार तक पहुंचा दिया. 19.3 ओवर मेंं गोड्डा ब्लास्टर ने आठ विकेट खोकर 116 रन बना कर मैच जीत ली.
मनींद्र व राजेश बने मैन ऑफ द मैच
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने बताया कि पहले मैच में 30 गेंदों में 74 रन की पारी खेलने वाले राजेश उर्फ रज्जाक तथा दूसरे मैच में 68 रन बना कर दो विकेट लेने वाले मनींद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस दौरान एचएम बोदरा, मिर्जा सब्बीर हुसैन, रंजीत राय, शेखर पाठक ,संजीव कुमार, रितेश मंडल, अमित बोस, अंजूम अख्तर, ऋषिराज सिंह, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, वीरेंद्र मंडल, प्रकाश कुमार, अब्बू, उद्घोषक मो किरमान, निर्णायक विनायक झा, विनीत कुमार, अनुज सिन्हा, दिव्य प्रकाश आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement