परेशानी. चेकबुक नहीं रहने के कारण खाता से नहीं निकल पा रही पर्याप्त राशि
Advertisement
एमडीएम पर भी पड़ रहा नोटबंदी का असर
परेशानी. चेकबुक नहीं रहने के कारण खाता से नहीं निकल पा रही पर्याप्त राशि मध्य विद्यालय कुर्मीचक में मिड डे मिल नहीं बनने के कारण स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. दुकानदार भी उधार सामान नहीं दे पा रहे हैं. 15 दिन से एमडीएम बंद है. स्कूल में चार सौ बच्चे नामांकित […]
मध्य विद्यालय कुर्मीचक में मिड डे मिल नहीं बनने के कारण स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. दुकानदार भी उधार सामान नहीं दे पा रहे हैं. 15 दिन से एमडीएम बंद है. स्कूल में चार सौ बच्चे नामांकित है. इनमें अब कमी आ रही है.
गोड्डा : जिले में विभिन्न स्कूलों में भी नोटबंदी का असर देखा जा रहा है. रुपये की कम निकासी होने के कारण मध्याह्न भोजन पर असर पड़ रहा है. सदर प्रखंड के कुर्मीचक मध्य विद्यालय में भी विगत 15 दिनों से पैसे के अभाव में बच्चों का मिड डे मिल बंद है. स्कूल में पढने वाले करीब चार सौ बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है. वहीं मध्याह्न भोजन बंद होने से ग्रामीण भी खासे आक्रोशित हो गये हैं. बताया कि खाते में राशि रहने के बावजूद अब तक बैंक से चेक प्राप्त नहीं हो पाया है. पहले एटीएम पर्याप्त रुपये की निकासी हो जाती थी. मगर अब एटीएम से मात्र दो हजार ही निकल पाता है. चार सौ बच्चों के लिए राशन की खरीदारी में परेशानी हो रही है.
जिस दुकान से सामान की खरीदारी करते थे. वह भी उधार देना बंद कर दिया है. नकदी संकट के कारण दुकानदार भी लाचार है. इधर मध्याह्न भोजन बंद हो जाने के बावजूद स्कूल प्रबंधन की ओर पहल व विभाग को सूचना के बदले हाथ पर हाथ रखे इंतजार में है. इस बात को लेकर ग्रामीणोें के अलावा बच्चों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीण दिवाकर पंडित ने बताया कि अब तक इस मामले पर प्रशासन व विभाग की किसी भी तरह से संज्ञान नहीं लिया गया है. जयकांत पंडित, पंकज ठाकुर आदि ने भी अपनी ओर से आक्रोश का इजहार करते जल्द व्यवस्था दुरुस्त कराने मांग विभाग से की है.
मध्याह्न भोजन बंद होने की जानकारी देते मध्य विद्यालय कुर्मीचक के छात्र.फोटो। प्रभात खबर
मध्याह्न भोजन नहीं बनने के कारण बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है. मिड डे मिल बंद होने के कारण स्थिति बदतर हो गयी है ‘’
– व्यास मंडल, उपमुखिया
नोटबंदी के कारण मिड डे मिल बंद है. दुकान से सामान के बदले राशि नहीं दे पाने की वजह से अब सामान भी नहीं मिल रहा है. ‘’
– सुरेश चंद्र राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक
बैंक से चेक नहीं मिलने के कारण पर्याप्त राशि खाते से नहीं निकल पा रही है. पहले एटीएम के माध्यम से पर्याप्त राशि की निकासी हो जाती थी. नोटबंदी के कारण बैंक से अब तक चेक नहीं मिल पाया है. सभी सचिव को वैकल्पिक व्यवस्था कर एमडीएम बंद नहीं करने का निर्देश दिया गया है.
– अशोक कुमार झा, डीएसइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement