स्वास्थ्य. विभाग के लाख प्रयास के बाद भी पीड़तों की संख्या में नहीं आयी कमी
Advertisement
11 माह में मिले 5151 मलेेरिया के मरीज
स्वास्थ्य. विभाग के लाख प्रयास के बाद भी पीड़तों की संख्या में नहीं आयी कमी लक्ष्य के अनुरूप मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण नहीं हो पा रहा है. सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर मलेरिया के हाइरिस्क जोन में आता है. कमोबेश दो से तीन दिन पर एक मरीज सदर अस्पताल में भरती हो रहे हैं. जिले को मलेरिया […]
लक्ष्य के अनुरूप मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण नहीं हो पा रहा है. सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर मलेरिया के हाइरिस्क जोन में आता है. कमोबेश दो से तीन दिन पर एक मरीज सदर अस्पताल में भरती हो रहे हैं. जिले को मलेरिया मुक्त करने का विभाग का दावा खोखला साबित हो रहा है.
गोड्डा : जिले में मलेरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वासथ्य विभाग के लाख प्रयास के बाद भी पीड़ितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. लक्ष्य के अनुसार मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण नहीं हो पाया है. सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर प्रखंड मलेरिया की हाइ रिस्क जोन में आता है. इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी मलेरिया के रोगी सदर अस्पताल में भरती हो रहे हैं. मलेरिया विभाग से प्राप्त आंकड़ा के अनुसार 11 माह के दौरान 5151 मलेरिया व सेलेब्रल मलेरिया के रोगी मिले हैं.
इसमें 3722 केवल सेलेब्रल मलेरिया के मरीज मिले हैं. जबकि 1429 रोगी मलेरिया से ग्रसित मिले हैं. सभी रोगियों का सदर अस्पताल सीएचसी व पीएचसी में इलाज किया जाता है. सुंदरपहाड़ी से सबसे अधिक 3820 मलेरिया के रोगी मिले हैं. जबकि पिछले वर्ष 3044 पीड़ितों को भरती कराया गया था. जबकि इस वर्ष 3034 सेलेब्रल मलेरिया के रोगी पाये गये. पिछले वर्ष इनकी संख्या 2697 थी. वहीं बोआरीजोर से मलेरिया के रोगी अधिक मिले हैं.
11 माह के दौरान 415 रोगी बोआरीजोर से चिह्नित किये गये हैं. इसके अलावा पोड़ैयाहाट से 139 मलेरिया के रोगी मिले हैं. अन्य प्रखंडों से भी मलेरिया व सेलेब्रल मलेरिया के रोगी को चिह्नित किये गये हैं.
अगियामोड़ की 12 वर्षीय बच्ची सेलेब्रल मलेरिया से पीड़ित
पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के देवदांड़ के अगियामोड़ निवासी लखीराम बासकी की 12 वर्षीय पुत्री मनीषा बासकी सेलेब्रल मलेरिया से पीड़ित है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए उसे बुधवार को भरती कराया गया. दो दिनों से वह बीमार हैं. सिर में अत्यधिक जकड़न होने के कारण बालिका को इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जांच पड़ताल के बाद वह सेलेब्रल मलेरिया पीड़ित होने की शिकायत मिली. फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है.
सदर अस्पताल समेत विभिन्न प्रखंड के अस्पतालों में मलेरिया जांच किट व दवा उपलब्ध है. प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण कराया जा रहा है. प्राथमिकता के आधार पर सुंदरपहाड़ी के एक-एक गांव में लाभुकों को मच्छरदानी दी जा रही है.”
-डॉ राम प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement