परेशानी . महगामा कब्रिस्तान के पास 33 केवी में आयी थी खराबी
Advertisement
गोड्डा में 20 घंटे तक ब्लैकआउट
परेशानी . महगामा कब्रिस्तान के पास 33 केवी में आयी थी खराबी दोपहर लाइट मिलने के बाद फिर गुल हो गयी थी बिजली अनियमित आपूर्ति से जिलेवासी परेशान, गहरा रहा आक्रोश गोड्डा : गोड्डा-महगामा 33 केवी में आयी खराबी के बाद सोमवार को बाधित बिजली आपूर्ति मंगलवार दोपहर बाद सोमवार को दोपहर तीन बजे के […]
दोपहर लाइट मिलने के बाद फिर गुल हो गयी थी बिजली
अनियमित आपूर्ति से जिलेवासी परेशान, गहरा रहा आक्रोश
गोड्डा : गोड्डा-महगामा 33 केवी में आयी खराबी के बाद सोमवार को बाधित बिजली आपूर्ति मंगलवार दोपहर बाद सोमवार को दोपहर तीन बजे के बाद से बिजली गुल हो गयी थी. कड़ाके की ठंड के बाद लोगों को पूरी रात अंधेरे में ही बितानी पड़ी. लगातार मेन लाइन में आ रही खराब से जिलेवासी खासे परेशान हो रहे हैं. वहीं बिजली विभाग का निर्बाध आपूर्ति देने का दावा भी खोखला साबित हो रहा है. लंबी दूरी की लाइन में फॉल्ट का पता लगाने में ही छह से सात घंटे लग जाते हैं.
गोड्डा मेें बिजली रानी ने फिर जिला मुख्यालय के लोगों को रुलाने का काम किया. जानकारी के अनुसार महगामा सब स्टेशन व कब्रिस्तान से सटे क्षेत्र में मेन लाइन में आयी खराबी के बाद आपूर्ति प्रभावित हो गयी थी. ऐसा नहीं है कि सिर्फ शहर में ही आपूर्ति बाधित रही. बल्कि सुंदरपहाड़ी व पोडैयाहाट प्रखंड में भी बिजली नदारद रही. वहां भी घंटों ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही. लाइट आते ही लोग मोटर से अपने-अपने घरों में पानी भरने लगे. दस दिनों में तकरीबन चार से पांच बार बिजली धनकुंडा मेन लाइन में खराब हो गयी. कभी तार टूटने कभी फॉल्ट आदि को लेकर भी परेशानी हो जाती है. तकरीबन 35 किमी तक लंबा पेट्रोलिंग किये जाने के बाद भी फॉल्ट आदि का पता चल पाता है. तब तक लंबा समय पेट्रोलिंग करने में ही लग जाता है.और जिला मुख्यालय के लोग विभाग को कोसते रहते हैं. इधर मंगलवार दोपहर के बाद बिजली आपूर्ति फिर बाधित हो गयी थी. देर रात तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी.
15 दिन में पांच बार मेन लाइन खराब
जिले में एक माह में पांच दिन ब्लैकआउट रहा. कभी शाम तो कभी सुबह मेन लाइन में आयी खराबी को लेकर परेशानी बनी हुयी है. गत पंद्रह दिनों में पांच बार मेन लाइन में खराबी आ चुकी है. हर खराबी में कम से कम दस घंटे से ऊपर आपूर्ति बाधित रही है. सोमवार व मंगलवार को तो हद ही हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement