मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के अमजोरा पिरोजपुर पंचायत के साह धमड़ी गांव में सोमवार को करीब चार बजे शाम में 11 हजार तार गिरने से ग्रामीण बाल बाल बच गये हैं. इस बात को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की जानकारी बीडीओ देवदास दता को दी है. ग्रामीणों ने बताया कि हाइटेंशन तार ठीक से जुड़े नहीं रहने के कारण जमीन पर गिर गया.
गांव में घर के छत के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरा है. इस कारण हमेशा ग्रामीणों को भय बना रहता है. ग्रामीण रामदेव पंडित, अरविंद पंडित,राजकुमार पंडित, मो अनीश, मो सबराती, मोसमात मीरा, रेखा देवी, बीबी पारो, मो जमील ने बीडीओ से इस दिशा में पहल की मांग की है.