21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में बैंकों की भूमिका

वित्तीय साक्षरता केंद्र का डीसी ने किया उदघाटन गोड्डा : वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सभा हाल में शनिवार को वित्तीय साक्षरता केंद्र का उदघाटन डीसी राजेश कुमार शर्मा व बैंक के चेयरमैन वसंत कुमार मिश्र ने किया. डीसी श्री शर्मा ने बताया कि जिले के विकास में बैंक की भूमिका अहम है. बैंक […]

वित्तीय साक्षरता केंद्र का डीसी ने किया उदघाटन

गोड्डा : वनांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सभा हाल में शनिवार को वित्तीय साक्षरता केंद्र का उदघाटन डीसी राजेश कुमार शर्मा व बैंक के चेयरमैन वसंत कुमार मिश्र ने किया. डीसी श्री शर्मा ने बताया कि जिले के विकास में बैंक की भूमिका अहम है. बैंक की मदद से जिले में जीडीपी का ग्रोथ संभव है.

साक्षरता कार्यक्रम में पहुंचे डीसी श्री शर्मा ने बैंकों को वंचित क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को बढ़ावा दिये जाने पर जोर दिया. वनांचल गा्रमीण बैंक द्वारा अतिपिछड़ा क्षेत्र सुंदरपहाड़ी प्रखंड को गोद लिये जाने की सराहना की. उन्होंने बताया कि बैंक ने इस दिशा में सार्थक काम करने का प्रयास किया. यह सराहनीय कदम है.

अन्य बैंकों को भी इस ओर ध्यान देकर विकास करना चाहिए. श्री शर्मा ने कहा कि किसी भी जिले व क्षेत्र के विकास के लिये पूंजी की भूमिका अहम है. बगैर पूंजी के विकास संभव नहीं है. बैंक इस दिशा में मदद कर सकती है, लेकिन जरूरत है लोगों के बैंक से जुड़ने की. इसके फायदे व नुकसान से पहले अवगत हो लें.

वित्तीय साक्षरता केंद्र एक सराहनीय कदम

वनांचल ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष वसंत कुमार मिश्र ने कहा कि वित्तीय साक्षरता बैंक के प्रति आम लोगों को बैंक से जोड़ने का मुख्य साधन है. इस माध्यम से स्वयंसेवी महिलाओं को, स्वरोजगार करनेवाले लोगों को सफलता मिलती है. बैंक कर्मियों को भी इस ओर जागरूक किया. साथ ही ईमानदारी से काम करने की सलाह दी. मौके पर जिला लीड बैंक मैनेजर, नाबार्ड के पदाधिकारी, जिला समन्वयक सुनील कुमार ठाकुर, नरेंद्र कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें