धान क्रय मामले में राशि नहीं लौटाने का मामला
Advertisement
ठाकुरगंगटी पैक्स के अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज
धान क्रय मामले में राशि नहीं लौटाने का मामला जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी बचे हुए 10 लाख रुपये विभाग को जमा नहीं करने का आरोप गोड्डा : ठाकुरगंगटी प्रखंड के अरूणाभा पैक्स के अध्यक्ष व सचिव पर भी धान क्रय के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला भी […]
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बचे हुए 10 लाख रुपये विभाग को जमा नहीं करने का आरोप
गोड्डा : ठाकुरगंगटी प्रखंड के अरूणाभा पैक्स के अध्यक्ष व सचिव पर भी धान क्रय के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला भी धान क्रय के बाद राशि नहीं लौटाये जाने का है. इसको लेकर ही जिला सहकारिता पदाधिकारी अमर भूषण क्रांति ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पैक्स के अध्यक्ष सुबोध यादव व सचिव संजय ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पर धान क्रय के लिये दी गयी राशि के एवज में पूरी राशि खर्च नहीं करने व बची हुयी 10 लाख की राशि विभाग को जमा नहीं करने का आरोप लगाते हुये कांड संख्या 55/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पैक्स के संचालकों को वर्ष 2015-16 में धान क्रय के खरीद के लिये राशि आवंटित की गयी थी.
लेकिन क्रय के बाद भी राशि संचालकों के खाते में बची रही गयी और राशि को नहीं लौटाया गया. इसको लेकर ही डीसी के निर्देश पर डीसीओ ने गुरुवार को दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement