महगामा सरौतिया के डीलर के खिलाफ आक्रोश
Advertisement
डीआरडीए सभागार के बाहर सरौतिया के लाभुकों ने किया हंगामा
महगामा सरौतिया के डीलर के खिलाफ आक्रोश डीलर पर धमकाने व मनमानी करने का है आरोप डीलर पर कार्रवाई करने की मांग गोड्डा : महगामा के सरौतिया गांव के डीलर मो अशफाक की मनमानी के खिलाफ डीआरडीए सभागार के बाहर लाभुकों ने हंगामा किया है. लाभुकों ने इसको लेकर नारेबाजी की है. बताया कि डीलर […]
डीलर पर धमकाने व मनमानी करने का है आरोप
डीलर पर कार्रवाई करने की मांग
गोड्डा : महगामा के सरौतिया गांव के डीलर मो अशफाक की मनमानी के खिलाफ डीआरडीए सभागार के बाहर लाभुकों ने हंगामा किया है. लाभुकों ने इसको लेकर नारेबाजी की है. बताया कि डीलर की मनमानी चरम पर है. डीलर आये दिन लाभुकों को डराने धमकाते हैं. लगातार डीलर की शिकायतों से पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. पर अब तक इस मामले मे कार्रवाई नहीं हो पायी है. लाभुकों ने बताया कि पूर्व में भी डीलर को अनाज की कालाबाजारी करते लोगों ने पकड़ा था तथा महगामा थाना को शिकायत की थी. पर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी थी. मांग-पत्र को जिला परिषद की बैठक में आये लाभुकों ने रखा. वहीं जिला परिषद की बैठक में डीलर को निलंबित करने व लाइसेंस रद्द करने का भी प्रस्ताव लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement