29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम का चक्कर लगाते कट रहे दिन

नोटबंदी. कई बैंकों में गुरुवार को रही नकदी संकट, एटीएम के शटर रहे बंद 500 के नये नोट नहीं आने व एटीएम की रि-कैलिब्रेशन में देरी के कारण लोग नकदी संकट जूझ रहे हैं. कई बैंक की शाखाओं में दो-तीन घंटे बाद ही नये नोट खत्म हो जाता है. उस दौरान कतार में खड़े लोगों […]

नोटबंदी. कई बैंकों में गुरुवार को रही नकदी संकट, एटीएम के शटर रहे बंद

500 के नये नोट नहीं आने व एटीएम की रि-कैलिब्रेशन में देरी के कारण लोग नकदी संकट जूझ रहे हैं. कई बैंक की शाखाओं में दो-तीन घंटे बाद ही नये नोट खत्म हो जाता है. उस दौरान कतार में खड़े लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है.
गोड्डा : नोटबंदी के 16वें दिन भी जिले में नकदी संकट से लोग जूझते नजर आये. कैश की कमी से कुछ बैंक प्रभावित रहे. ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद में नकदी संकट के कारण केवल पुराने नोट जमा लिया गया. वहीं सुबह होते ही लोग एटीएम का चक्कर काटते-काटते थक जाते हैं. 100 रुपये के नोट निकलने के कारण तकरीबन 400 ग्राहक के पैसे निकलने के बाद भी एटीएम से राशि खत्म हो जाती है. उसके बाद घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद ही लोगों को राशि मिल पाती है. घंटो मशक्कत के बाद दो हजार रुपये निकाल पाते हैं. बैंककर्मियों की माने तो जब तक एटीएम का रि-कैलिब्रेशन का काम पूरा नहीं हो जाता है. तब तक यह परेशानी कायम रहेगी.
बैंकों में नये नोट खत्म हो जाने के बाद बैंककर्मी नकदी आने के बाद वितरण करने का भरोसा ग्राहकों को दे रहे थे. इस कारण बैंक के पहले हाफ में ग्राहकों के बीच नकदी का वितरण हुआ. वह भी कम मात्रा में. कैश की कमी का रोना रोकर बैंक के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. वहीं दूरदराज से आये लोगों को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद भी बैंक में शादी वाले घरों के लिए रियायत नहीं मिल रही है. आरबीआइ के द्वारा जारी सर्कुलर की पेंचीदगी के कारण लोग ढ़ाई लाख रुपये निकालने से वंचित रह जाते हैं. कई ग्रामीणों ने बताया कि मैरिज हॉल समेत कई तरह के कागजात मांगे जाते हैं जो ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए जुटा पाना असंभव साबित हो रहा है.
19 रोगियों के परिजनों ने नोट बदला : डाक विभाग के कर्मियों ने गुरुवार अनोखी पहल करते हुए सदर अस्पताल में रोगियों के परिजनों के बीच पुराने 500 व 1000 के नोटों को बदला किया. मुख्य डाकघर सहित अनुमंडलीय डाक निरीक्षक दिवाकर कुमार दीपक के साथ-साथ पोस्टमास्टर मनेाज कुमार झा ने 19 रोगियों के परिजनों के बीच नये नोट का वितरण किया. माैके पर अनुपम कुमार मंडल, गणेश चंद्र महतो, दिनेश राय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें