29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमा व निकासी के लिए लगी लंबी कतारें

नोटबंदी. तेरहवें दिन भी परेशान दिखे उपभोक्ता बैंक खुलने से पहले ही पहुंचे लोग सोमवार को बैंक खुलते ही ग्राहकों की लंबी कतारें लग गयी. भीड़ अधिक होने के कारण एसबीआइ शाखा में घुसने में बैंककर्मियों को भी परेशानी हुई. वहीं बैंकों में तैनात सुरक्षा बल के जवानों को भी लाइन संभालने में लोगों को […]

नोटबंदी. तेरहवें दिन भी परेशान दिखे उपभोक्ता बैंक खुलने से पहले ही पहुंचे लोग

सोमवार को बैंक खुलते ही ग्राहकों की लंबी कतारें लग गयी. भीड़ अधिक होने के कारण एसबीआइ शाखा में घुसने में बैंककर्मियों को भी परेशानी हुई. वहीं बैंकों में तैनात सुरक्षा बल के जवानों को भी लाइन संभालने में लोगों को मशक्कत करनी पड़ी.
गोड्डा : 500 व 1000 के नोटबंद होने के 13वें दिन भी ग्राहक राशि जमा करने व एटीएम से निकासी को लेकर परेशान दिखे.
बैंक खुलने के पहले ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थिति ऐसी थी कि बैंक कर्मियों को भी शाखा के अंदर जाने में परेशानी हुई. रविवार को शाखा बंद रहने के कारण सोमवार को ग्राहकों की भीड़ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती हर शाखाओं में की गयी थी. शहर के मुख्य एसबीआइ ब्रांच में तो भीड़ छंटने का नाम नहीं ले रही थी.
लोगों ने पुराने नोट बदले व राशि की निकासी की. हालांकि दोपहर बाद भीड़ कम देखी गयी. कमोबेश यहीं हाल गोड्डा के अन्य बैंकों का भी रहा. जहां एटीएम मिले लोग लाइन में खड़े हो गये. एसबीआइ व कुछ बैंकों को छोड़कर अधिकांश बैंकों के एटीएम में पहले से ही ताला लटका हुआ था. इसलिए ज्यादा भीड़ एसबीआइ के एटीएम में ही टूट पड़ी है. शहर के कारगिल चौक, नहर चौक, गोड्डा भागलपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप आदि स्थानों के एटीएम के सामने लंबी कतारें देखी गयी. कारगिल चौक की एटीएम में शाम में आयी तकनीकी खराबी के बाद ग्राहक परेशान दिखे.
नहीं पहुंची 500 रुपये नये नोट की खेप
सोमवार को भी 500 रुपये के नये नोट मिलनी की संभावना जतायी गयी थी. बैंक के अधिकारी भी मान कर चल रहे थे कि बैंक में 500 के नये नोट की खेप पहुंच जायेगी. लेकिन नोट नहीं मिलने से लोगों को निराशा हुई है. एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक आनंद मिश्रा ने बताया 500 के नये नोटों की खेप नहीं पहुंची है. ग्राहकों को दो हजार व 100 रुपये के नोटों का भुगतान किया जा रहा है.
नहर चौक स्थित एसबीआइ शाखा व एटीएम सामने जुटी भीड़ व कारगिल चौक की एटीएम राशि आने का इंतजार करते लोग. फोटो। प्रभात खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें