अपराध समीक्षा बैठक . एसपी ने कहा दोनों को लगानी होगी थाने मेंे हािजरी
Advertisement
जेवीएम नेता समेत दो पर सीसीए
अपराध समीक्षा बैठक . एसपी ने कहा दोनों को लगानी होगी थाने मेंे हािजरी नक्सलियों का पैसा जमा कराने पर रहेगी पुलिस की नजर थानेदारों को दिया लंबित मामलों को निबटाने का निर्देश चोरी की घटना रोकने विशेष गश्ती का करने की कही बात गोड्डा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को मासिक अपराध समीक्षा […]
नक्सलियों का पैसा जमा कराने पर रहेगी पुलिस की नजर
थानेदारों को दिया लंबित मामलों को निबटाने का निर्देश
चोरी की घटना रोकने विशेष गश्ती का करने की कही बात
गोड्डा : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने बताया कि गोड्डा के जेवीएम नेता सूर्यनारायण हांसदा व पतरस सोरेन पर सीसीए लगाया गया है. सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा पर ललमटिया, बोआरीजोर व महगामा में दर्जनों मामले दर्ज है. वहीं पतरस जो देवदांड़ थाना का रहनेवाला है पर भी सीसीए लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों को नोटिस भेज दिया जायेगा. अलग-अलग थानों में दोनों को प्रतिदिन पहुंचकर हाजिरी बनानी होगी. पूर्व में ही दोनों पर सीसीए लगाये जाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था.
पास होने के बाद कार्रवाई की गयी है. बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर आरके मित्रा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार व महगामा एसडीपीओ समीर कुमार सवैया सहित इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.
बीट सिस्टम व हाइवा पेट्रोल मे 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहेगें पुलिस पदाधिकारी : शहर के बीट सिस्टम की कड़ाई से अनुपालन किये जाने का निर्देश भी एसपी ने दिया है. इसके लिए शहर में बनाये गये कुल छह बीटों के लिये अलग-अलग एएसआइ रैंक के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. हाइवा पेट्रोल में भी 24 घंटे एएसआइ तैनात रहेंगे.
ताकि हर घटनाओं पर इनकी नजर रहे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अापराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने थाना वार कांडों की समीक्षा करते हुये जल्द से जल्द पूरा किये जाने का निर्देश दिया.चोरी आदि मामले को रोकने के लिए गश्ती तेज करने का निर्देश दिया.
नक्सलियों के बैंक खाते की होगी जांच
नोटबंदी के फैसले पर विशेष नजर रखने का निर्देश एसपी ने थानेदारो को दिया. कहा किे सुदूरवर्ती थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को नक्सली गतिविधियों पर विशेष नजर बनाये जाने का निर्देश दिया है. बताया कि नोटबंदी के बाद नक्सली संबंधित क्षेत्र के बैंकों में लेवी की राशि को जमा करा सकते हैं. इसलिए बैंक के अधिकारियों से संपर्क बनाये जाने का निर्देश दिया गया है. ताकि नक्सलियों के सुराग का पता पुलिस को लग सके.
जेवीएम के टिकट पर लड़ चुके है सूर्य नारायण हांसदा
सूर्य नारायण हांसदा जेवीएम नेता है. बोरियो विधान सभा क्षेत्र से जेवीएम के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके है. हाल के दिनों में भी वह जेवीएम में ही है. सूर्या हांसदा पर ललमटिया व बोआरीजोर थाना क्षेत्र मे मामले दर्ज है. फिलहाल सूर्या हांसदा इसीएल में मजदूर नेता है. पुलिस पूर्व में भी दोनों को सीसीए लगाये जाने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था. इसके आलोक में ही राज्य सरकार ने सीसीए लगाये जाने की अनुमति दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement