गोड्डा : जिले में दो दिनों मे चार बार गोड्डा-महगामा 33 केवीए मेन लाइन ब्रेकडाउन हो गयी. शनिवार सुबह से मेन लाइन ब्रेकडाउन हो गया थी. इस कारण शहरवासियों को बिजली संकट से दो-चार होना पड़ा.
दो बार लाइट नहीं ठहरने के बाद महगामा ग्रिड से पेट्रोलिंग किये जाने का निर्देश गोड्डा सब स्टेशन को दिया गया. देर शाम गोड्डा सब स्टेशन के कर्मी खबर लिखे जाने तक पथरगामा व आसपास क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रहे थे. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रिड के नजदीक ही मेनलाइन में कहीं खराबी है. फॉल्ट का पता लगाकर ठीक कराने का आश्वासन कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल ने दिया है.