वक्ताओं ने कहा, सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे नरेंद्र मोदी
Advertisement
अखिल भारतीय किसान सभा का जत्था पहुंचा गोड्डा
वक्ताओं ने कहा, सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे नरेंद्र मोदी नोट रहने के बाद भी खाद व बीज नहीं खरीद रहे किसान गोड्डा : किसान सभा का जत्था देश भर मेेें भ्रमण करने के बाद रविवार को गोड्डा पहुंचा. गोड्डा मे सभा किये जाने के बाद जत्थे मेे शामिल लोग महगामा, मेहरमा आदि स्थानों पर भी […]
नोट रहने के बाद भी खाद व बीज नहीं खरीद रहे किसान
गोड्डा : किसान सभा का जत्था देश भर मेेें भ्रमण करने के बाद रविवार को गोड्डा पहुंचा. गोड्डा मे सभा किये जाने के बाद जत्थे मेे शामिल लोग महगामा, मेहरमा आदि स्थानों पर भी गये. जत्थे में किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिंहा, तुषार घोष, दिनेश्वर मंडल, आजाद जी प्रसाद, झारखंड राज्य किसान सभा के सचिव सुफल महतो, ज्योतिन सोरेन, मो इकबाल, दुमका से माकपा के आये मो एहतेशाम ने शहीद स्तंभ पर सभा को संबोधित किया. किसानों की समस्या को प्रमुखता से रखते वक्ताओं ने कहा कि मोदी सिर्फ जुमलेबाजी कर लोगों को ठग रहे हैं. जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है.
किसानों की सहमति के सरकार को किसी भी हाल में जमीन नहीं ली जानी चाहिए. किसान सभा इन सभी मामलों को लेकर ही पूरे देश में किसानों को जागरूक कर कर रही है. वहीं माकपा नेता मो एहतेशाम उर्फ गुड्डी ने कहा कि मोदी सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं. केंद्र सरकार की नीतियों से किसान आहत है. पैसा रहते हुए भी किसान बीज व खाद की खरीदारी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में रबी फसल पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मौके पर गोड्डा के माकपा नेता उमेश मिश्रा, रतन दत्ता, परमानंद झा, दशरथ मंडल ने भी सभा को संबाेधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement