11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल सात करोड़ रुपये हुए जमा

नोटबंदी. बैंक खुलते ही लग गयी ग्राहकों की लंबी लाइन प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को पुराने नोटों को बदलने के लिए सुबह से ही बैंकों में लंबी भीड़ लग गयी. शहर के विभिन्न बैंकों में लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानियों […]

नोटबंदी. बैंक खुलते ही लग गयी ग्राहकों की लंबी लाइन

प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को पुराने नोटों को बदलने के लिए सुबह से ही बैंकों में लंबी भीड़ लग गयी. शहर के विभिन्न बैंकों में लंबी-लंबी कतारें देखी गयी. इस दौरान लोगों को थोड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा
गोड्डा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1000 और 500 रुपये के नोट आठ नवंबर की मध्य रात्रि से बंद करने की घोषणा के बाद गुरुवार को गोड्डा के सभी बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रुपये जमा करने एवं बदलने के लिये सबसे अधिक भीड़ गोड्डा एसबीआइ की मुख्य शाख में रही. यहां भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर बेरिकेटिंग लगाया गया था.
हालांकि बैंक में ग्राहकों को अपनी ओर से उपलब्ध फॉर्म तथा आइडी कार्ड के साथ पांच सौ तथा हजार के नोट देकर चार-चार हजार रुपये का एक्सचेंज किया गया. लोग नोट लेकर आराम से लौट रहे थे. रात्रि के आठ बजे तक स्टेट बैंक गोड्डा करीब 500 ग्राहकों ने पुराने नोट बदले और उन्हें सौ से दस रुपये का नोट दिया गया.
उप प्रबंधक अमित कुमार ने ताया कि बैंक में ग्राहकों की सुविधा के लिए 12 काउंटर बनाये गये थे. काउंटरों में अन्य कर्मियों को बैठाया गया था ताकि रुपये का लेनदेन आराम से किया जा सके. स्टेट बैंक के हटिया शाखा से करीब पांच सौ लोगों ने रुपये जमा व बदले. जिले के 40 शाखाओं में करीब पांच हजार लोगों ने 500 और 1000 के नोट जमा व बदलने का काम किया.लगभग सात करोड़ रुपये बैंक में जमा हुए.
अन्य बैंकों में भी लगी थी भीड़:
जिले के अन्य बैंकों में वनांचल ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी बैंक, सीडिकेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा में 500 और 1000 के नोट जमा व बदलने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. बसंतराय में कुछ बैंकों द्वारा ग्राहकों को पुराने नोट की जगह चार हजार तक की राशि दी गयी. जबकि अन्य बैंक की शाखाआें में केवल रुपये जमा लिये गये.
डांड़ै ग्रामीण बैंक ने नहीं बदले नाेट : पोड़ैयाहाट. डांड़ै स्थित ग्रामीण बैंक में गुरुवार को बड़ी संख्या में पुराने पोट जमा व बदलने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी. कुछ लोगों के नोट बदले गये. बाद में पुराने नोट जमा लिये गये. स्थानीय भाजपा नेता रामजीवन साह ने इस मामले की शिकायत डीसी से की. बताया कि पैसा नहीं लिये जाने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष है.
डीसी ने प्रखंड जीपीएस हेमलाल पंडित को मामले की जानकारी लेने के लिए ग्रामीण बैंक डांड़ै भेजा गया. जांच के दौरान हेमलाल पंडित ने लोगों को लाइन में लगा कर विधि व्यवस्था ठीक करायी. कहा कि कुछ लोगों की शिकायत थी कि आस पास के लोग पांच सौ तथा हजार के नोट की खरीदारी कर रहे हैं. लोगों को कम पैसे मिल रहे हैं. हालांकि इस मामले का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला.
एसबीआइ मुख्य शाखा में सर्वाधिक भीड़, 40 शाखाओं में पहुंचे पांच हजार लोग
स्टेट बैंक के अंदर ग्राहकों की भीड़ व सुरक्षा में तैनात सैप के जवान.
बसंतराय एसबीआइ को छोड़कर अन्य बैकों ने केवल जमा लिये रुपये
पोड़ैयाहाट के डांड़े के वंनाचल ग्रामीण बैंक ने नहीं दिया पैसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें