पांडुबथान में मधुमक्खी के काटने से एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल
Advertisement
अलग-अलग घटनाओं में सात लोग घायल
पांडुबथान में मधुमक्खी के काटने से एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल सभी घायलों का सदर अस्पताल में हो रहा इलाज गोड्डा : अलग-अलग घटना में गुरुवार को करीब सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने घायलों का इलाज किसा. […]
सभी घायलों का सदर अस्पताल में हो रहा इलाज
गोड्डा : अलग-अलग घटना में गुरुवार को करीब सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने घायलों का इलाज किसा. पहली घटना सदर प्रखंड क्षेत्र के हरलाल टोला गांव की है. यहां गणेश सोरेन को अलाव ताप रहा था. इसी दौरान आग की चपेट में आने से झुलस गया. उसकी पत्नी तालको किस्कू ने बताया कि गणेश सोरेन मिर्गी का रोगी है. आग तापने के दौरान उसे मिर्गी उठा व आग में गिर गया.
जिससे झुलस गया. डॉ सीएल वैद्य द्वारा इलाज किया गया. वहीं दूसरी घटना शहर के बिजली ऑफिस के समीप हुई . यहां बाइक दुर्घटना ग्रस्त होने से दो बाइक सवार घायल हो गये. असनबनी निवासी मुन्ना अंसारी (22), राजा अंसारी (15) असनबनी से सरकंडा पेट्रोल पंप जा रहा था. बिजली ऑफिस के सामने सड़क पार कर रही बच्ची को बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें दोनों घायल हो गया. तीसरी घटना सदर प्रखंड क्षेत्र के पांडुबथान गांव की है. गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्य खेत में धान की फसल काट रहे थे. इस क्रम में मधुमक्खी का झुंड ने कलावती देवी (35), जीतनारायण महतो (45) व गायत्री कुमारी (14) को काट कर जख्मी कर दिया. इसी गांव की प्रमीला देवी (40) को भी मधुमक्खी ने काट कर जख्मी कर दिया. डॉ जुनैद आलम व डॉ डीके चौधरी ने घायलाें का इलाज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement