Advertisement
दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
फसल रखने के लिए बनाये जाने वाले खलिहान को लेकर दो पक्ष भिड़े महगामा थाना क्षेत्र के गोदिया डकैता गांव की घटना महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के गोदिया डकैता गांव में धान की फसल को रखने के लिए बनाये जाने वाले खलिहान को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों ओर […]
फसल रखने के लिए बनाये जाने वाले खलिहान को लेकर दो पक्ष भिड़े
महगामा थाना क्षेत्र के गोदिया डकैता गांव की घटना
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के गोदिया डकैता गांव में धान की फसल को रखने के लिए बनाये जाने वाले खलिहान को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. एक पक्ष के पूरन यादव व बुधो देवी ही मारपीट में घायल हो गये. पहले इनके ओर से ही खलिहान बनाया जा रहा था. वहीं दूसरे पक्ष से कारू यादव, पप्पु यादव व कांति यादव, श्याम यादव मारपीट में घायल हो गये. दोनों ओर से इस मामले को लेकर आपस में जोरदार झंझट हो गया. जानकारी के अनुसार पहला पक्ष पूरन यादव खलिहान बना रहा था. जबकि मुकेश कुमार यादव ने खलिहान बनाये जाने से मना किया.
इसी क्रम में दोनों पक्ष में मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे चले. हालांकि जानकारी होने पर महगामा थाना की पुलिस पहुंच गयी थी. पुलिस ने दोनो पक्षों को इलाज के लिए महगामा रेफरल अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष इसीएल के छोड़ी गयी जमीन पर खलिहान बनाये जाने का काम कर रहे थे. इसी के क्रम में दबंगई के मामले में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. हालांकि थाना में देर शाम दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया. तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement