27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी के आदेश के 24 घंटे बाद भी शिक्षकों पर प्राथमिकी नहीं

राशि उठाव कर स्कूल भवन नहीं बनाने का मामला डीएसइ ने बीइइओ को पत्र भेजकर दिया कार्रवाई का निर्देश पोड़ैयाहाट, महगामा, सुंदरपहाड़ी व पथरगामा के स्कूल हैं शामिल गोड्डा : उपायुक्त के निर्देश के 24 घंटे बाद राशि उठाव कर स्कूल भवन नहीं बनाने वाले 40 में से 12 शिक्षक व ग्रासिस अध्यक्ष के खिलाफ […]

राशि उठाव कर स्कूल भवन नहीं बनाने का मामला

डीएसइ ने बीइइओ को पत्र भेजकर दिया कार्रवाई का निर्देश
पोड़ैयाहाट, महगामा, सुंदरपहाड़ी व पथरगामा के स्कूल हैं शामिल
गोड्डा : उपायुक्त के निर्देश के 24 घंटे बाद राशि उठाव कर स्कूल भवन नहीं बनाने वाले 40 में से 12 शिक्षक व ग्रासिस अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. इसको लेकर गुरुवार को डीसी ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक की और बैठक की तिथि पर ही प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. इस मामले पर डीएसइ अशोक कुमार झा ने शुक्रवार को बीइइओ को पत्र भेजकर संबंधित थानों में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है.
इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
पोड़ैयाहाट प्रखंड के उप्रावि तिलाटांड़ के पंकज सिंह व अध्यक्ष प्रभु सिंह, उप्रावि चीरूडीह के मनोज मिर्धा, उप्रावि बाघाकोल के फुलेश्वर सिंह, नागेश्वर सिंह व ठाकुरगंगटी के उप्रावि रायडीह के सचिव जयचंद्र ठाकुर, अध्यक्ष सखी चंद्र ठाकुर, उप्रावि भायाराम कित्ता के दुबई बास्की, बाबूलाल सोरेन, उप्रावि मिठनकित्ता के मिथलेश कुमार, अध्यक्ष महेश्वर महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. वहीं महगामा में भी तीन विद्यालयों के सचिवों तथा अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
यूपीएस सरवा हरिजन टोला के श्याम सुंदर मोची, अध्यक्ष रीना देवी, मध्य विद्यालय हनवारा के सचिव गुलाम रसूल तथा अध्यक्ष कलीमुद्दीन के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है.जबकि सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बरुआ टोला के शिक्षक राजेेंद्र मरांडी तथा अध्यक्ष रामराज मरांडी, मालीपाड़ा के शिक्षक प्रधान टुडू व सुनी पहाड़िन, पथरगामा प्रखंड के उप्रावि मुसलिम टोला लौंगाय के मो इकरामुल अंसारी तथा अध्यक्ष मुकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें