बोआरीजोर : प्रखंड के सभागार भवन में शुक्रवार को बीडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ ने कहा प्रखंड क्षेत्र के इंदिरा आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुक अविलंब निर्माण कार्य पूरा करें. अन्यथा ऐसे लाभुकों पर कार्रवाई की जायेगी. प्रत्येक पंचायत में 15-15 डोभा निर्माण करने का निर्देश पंचायत कर्मियों को दिया.
दौरान बीडीओ द्वारा 14वें वित्त आयोग, मनेरगा कार्य योजनाअेां की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर जीपीएस विपिन बिहारी, मुखिया भागो मरांडी, अंजला सोरेन, रोशनी मरांडी, बाबूराम टुडू, पंचायत सेवक वरूण वैद्य, शिवशंकर चौधरी, कलाधर मंडल आदि उपस्थित थे.