गोड्डा : शहर के फसिया डेंगाल मुहल्ले में स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में सोमवार की देर रात मारपीट की घटना में पुलिस ने एक आरोपित मो शहुद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपित नगर थाना क्षेत्र के ही रौशन बाग मुहल्ले का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपित ने नर्सिंग होम में जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
वहीं अस्पताल में शीशे आदि को तोड़ कर भी नुकसान पहुंचाया था. विरोध करने पर काम कर रही नर्स से भी बदतमीजी की थी. अस्पताल के कर्मी मो लबरेज आलम ने मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी सह निरीक्षक अशोक कुमार गिरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया है.