बोआरीजोर : गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के पियाराम जंगल के पास नकाबपोश छह अपराधियों ने तीन पशु व्यवसायी से 3 लाख 75 हजार राशि लूट ली है. वारदात रविवार सुबह नौ बजे की है. दो बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद जिले के व्यवसायी दहशत में आ गये हैं. पीड़ित व्यवसाइयों ने थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 93/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बढ़ैत के पशु व्यवसायी जाकिर अंसारी व फिरोज अंसारी तथा हिरणपुर के व्यवसायी इमामउद्दीन अंसारी ने बताया कि वे सभी बाइक से बढ़ैत से बोआरीजोर होकर डुमरिया हाट जा रहे थे. इस क्रम में पियाराम जंगल के पास दो बाइक पर छह नकाबपोश अपराधियों ने पर
Advertisement
ललमटिया में तीन पशु व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर 3.75 लाख लूटा
बोआरीजोर : गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र के पियाराम जंगल के पास नकाबपोश छह अपराधियों ने तीन पशु व्यवसायी से 3 लाख 75 हजार राशि लूट ली है. वारदात रविवार सुबह नौ बजे की है. दो बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद जिले के व्यवसायी […]
ललमटिया में तीन पशु व्यवसायी…
तीनों व्यवसायी के बाइक को रोक कर पिस्टल का भय दिखाकर 3.75 लाख की राशि के अलावा एक बाइक (संख्या जेएच17इ/1504) व मोबाइल को छीन लिया. अपराधियों ने पशु व्यवसायी के साथ मारपीट भी की. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हरकट्टा गांव की ओर फरार हो गये. थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि तीनों व्यवसायी अपने-अपने बाइक से हाट जा रहे थे. एक व्यवसायी की बाइक व तीनों व्यवसायी से राशि, एक मोबाइल की लूट हुई है. महागामा एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के साथ घटना स्थल का जांच-पड़ताल की और कहा कि बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अपराधी व्यवसाइयों को कर रहे टारगेट : गोड्डा जिले में लूट व छिनतई की घटनाओं की फेहरिस्त लंंबी होती जा रही है. अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते कभी बैंक कर्मी तो कभी अपराधी को टारगेट पर ले रहे हैं. इससे पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परसपानी बैंक कर्मी से मारपीट कर अपराधियों ने राशि छीन ली थी. बैंक कर्मी के पास राशि नहीं मिलने पर बैंक कर्मी की बाइक की चाबी को छीन कर उनका हाथ तोड़ दिया था. इस मामले को थाना में बैंक कर्मी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इन वारदातों का उद्भेदन नहीं हो पाने के कारण लुटेरे गिरोहों का हौसला बढ़ गया है. वहीं पुलिस की कार्यशैली पर जिलेवासी सवाल उठाने लगे हैं.
पियाराम जंगल के पास हुई वारदात
छह नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बरहेट से बोआरीजोर होकर डुमरिया हाट जा रहे थे सभी कारोबारी
एक व्यवसायी की बाइक व मोबाइल छीन हरकट्टा की ओर हुए फरार
थाने में शिकायत दर्ज कराते पशु व्यवसायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement