पिता ने बेटे के इलाज के लिए लगायी मदद की गुहार
Advertisement
मेहरमा के युवक के दोनों किडनी में इंफेक्शन
पिता ने बेटे के इलाज के लिए लगायी मदद की गुहार ट्रांसप्लांट में सात से आठ हजार का आयेगा खर्च जिला प्रशासन से मदद की लगायी गुहार मेहरमा : मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के तुलाराम भुस्का पंचायत के भीमचक भलुआ गांव के युवक रोशन गुप्ता के दोनों किडनी में इंफेक्शन हो गया है. पिता राजकुमार गुप्ता […]
ट्रांसप्लांट में सात से आठ हजार का आयेगा खर्च
जिला प्रशासन से मदद की लगायी गुहार
मेहरमा : मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के तुलाराम भुस्का पंचायत के भीमचक भलुआ गांव के युवक रोशन गुप्ता के दोनों किडनी में इंफेक्शन हो गया है. पिता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि तीन महीने उसकी तबीयत काफी खराब हो गयी थी. फरीदाबाद के अस्पताल में युवक को चिकित्सकों से दिखाया गया. जांच कराने के बाद फरिदाबाद के चिकित्सकों ने युवक के दोनों किडनी में 80 प्रतिशत इंफेक्शन होने की बात कही थी. इसके बाद युवक को इलाज के लिए भेलौर व दिल्ली एम्स ले जाया गया. जहां के चिकित्सकों ने भी युवक के किडनी में इंफेक्शन बता कर जल्द ही दोनों किडनी के ट्रांसप्लांट करने की नसीहत दी.
चिकित्सकों ने किडनी ट्रांसप्लांट में करीब सात से आठ लाख रुपये खर्च आने की बात कही है. युवक के माता-पिता किडनी देने को तैयार बताये हैं. पर खर्च में बतायी गयी राशि इलाज में आड़े आ रही है. पिता ने प्रखंड प्रशासन, जिला प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा बड़े जन प्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगायी है. इधर, प्रमुख कुमारी डिलेश्वरी युवक के घर जाकर मिली व हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement