स्थापना समिति की बैटक करते डीसी अरविंद कुमार व अन्य.
Advertisement
स्थापना समिति की बैठक में डीसी ने डीएसइ को दिये निर्देश
स्थापना समिति की बैटक करते डीसी अरविंद कुमार व अन्य. गोड्डा : उपायुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें उपविकास आयुक्त मुकुंद दास सहित डीएसइ अशोक कुमार झा भी मौजूद थे. इस दौरान हाल के दिनो में हुए शिक्षकों के स्थानांतरण, पदस्थापन व निलंबन संबंधी बातों […]
गोड्डा : उपायुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें उपविकास आयुक्त मुकुंद दास सहित डीएसइ अशोक कुमार झा भी मौजूद थे. इस दौरान हाल के दिनो में हुए शिक्षकों के स्थानांतरण, पदस्थापन व निलंबन संबंधी बातों पर चर्चा की गयी. डीएसई श्री झा ने बताया कि बैठक आधी अधूरी हुई है.अभी और भी मंथन किया जाना है.
शिक्षकों से पूछे गये स्पष्टीकरण मामले पर भी होगी चर्चा
डीएसइ ने बताया कि नवनियुक्त कुल 33 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. कुछ का जबाब आना बाकी है. इन शिक्षकों के मामले पर भी स्थापना समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. बताया कि सभी प्रखंडों में स्कूलों की संख्या सहित शिक्षकों के पदस्थापना आदि पर भी चर्चा की जायेगी. अगली बैठक में ही उपायुक्त पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement