अपील. दीपावली में मिट्टी के दीये जलाकर विदेशी सामानों का करें बहिष्कार
Advertisement
देश की संपत्ति को नहीं जाने दें विदेश
अपील. दीपावली में मिट्टी के दीये जलाकर विदेशी सामानों का करें बहिष्कार मेरा दीया, शहीदों के नाम की प्रभात खबर की मुहिम का शहर के बुद्धिजीवियों ने समर्थन करते हुए चाइनिज सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. परचा बांटकर लोगों से धीरे-धीरे ही सही विदेशी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है. […]
मेरा दीया, शहीदों के नाम की प्रभात खबर की मुहिम का शहर के बुद्धिजीवियों ने समर्थन करते हुए चाइनिज सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. परचा बांटकर लोगों से धीरे-धीरे ही सही विदेशी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है.
गोड्डा : प्रकाश पर्व दीपावली चार दिन शेष रह गये हैं. इस दीपावली को खास बनाने के लिए प्रभात खबर ने देसी दीये जलाकर लक्ष्मी को विदेश नहीं भेजने की अपील आम लोगों से की है. गोड्डा के कई बुद्धिजीवियों ने भी परचा बांटकर लोगों चाइनिज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है. रोजमर्रे की चीजें महंगी होने व महंगाई की मार के कारण लोग सस्ती विदेशी सामानों का इस्तेमाल दीपावली में करते हैं. उनलोगों से अपील की गयी है कि धीरे-धीरे ही सही कम से कम विदेशी सामानों का बहिष्कार जरूर करें व देश के कुम्भकारों के हाथों के बने दीये को घर में जरूर जलायें. ताकि पुश्तैनी धंधे से मोहभंग चुके कुम्हारों के घर में भी खुशहाली आ सके.
िदया बनाते श्याम पंडित व सूखते िदया.
महंगाई से धीमी पड़ गयी चाक की चाल
महंगाई की मार के कारण कुम्हारों की चाह की चाल धीमी पड़ गयी है. गोड्डा के शिवपुर में रहनेवाले संतलाल पंडित करीब 30 वर्षों से अपने पेशे से जुड़ कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. उनके तीन बच्चे हैं. इसमें दो बेटी और एक बेटा है. आर्थिक स्थिति से जूझते हुए संतलाल ने अपने बेटे बेटियों को कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी करायी. आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे. इसी तर्ज पर बच्चों को पढ़ाया. पिछले कुछ दिनों दस परिवार हैं जो मिट्टी के बरतन, दीये, कूपी भांड़ तथा मूर्ति बनाने में जुटे हैं.
क्या कहते हैं जिलेवासी
” दीपावली में कुम्हारों की स्थिति ठीक हो तथा मिट्टी के दीये जलायें. इसके लिए जिले के लोगों से अपील करता हूं. वो अपने घराें को केवल मिट्टी के दीये से ही चकाचौंध करें.”
-राजेंद्र पंडित, उपाध्यक्ष, प्रजापति कुम्हार महासंघ.
” लोग अपने घरों में मिट्टी के दीये जलायें. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. साथ ही विदेशी सामानों का भी बहिष्कार होगा.
-हेमंत मंडल, मुखिया.
” महिलाओं से अपील की मोमबत्ती व हजारों के बिजली के सामान व बिजली के दीये छोड़ कर इस दीपावली में केवल मिट्टी केबने दीये से अपने घर को रोशन करें.”
-रश्मि भारती, ग्रामीण महिला.
” मिट्टी के दीये घर में जलेगा तो हानिकारक कीट पतंगा भी मरेगा तथा पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा. दीपावली में मिट्टी के दीये जलायें. यही लोगों से अपील है.”
– श्रगुण महामरिक, ग्रामीण.
” इलेक्ट्रॉनिक दीये व मोमबत्ती पर हर साल खर्च होता है. पर्यावरण को भी हानि पहुंचता है. मिट्टी के दीये जलायें. तथा कुम्हारों के घर बने मिट्टी के गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की पूजा घर लाकर करें.”
-सुरजीत झा, विभिन्न खेलसंघ के सचिव.
” इस दीपावली में बस एक ही निर्णय लेना है कि सभी अपने घरों में मिट्टी के दीये जलायें. अपने राष्ट्र को आर्थिक रूप से मजबूत करें. कुम्हारों की स्थिति को मजबूत करें तथा चाइनीज सामनों को न खरीदें.”
-मदन मोहन मिश्रा, कर्मचारी संघ के नेता.
”कुम्हारों की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो दीपावली में मिट्टी के दीये जलाने के साथ साथ मां लक्ष्मी-गणेश के मिट्टी की मूर्ति की ही पूजा करें.”
-सुनील सिंह, किसान.
” दीपावली में अपने घरों में तो मिट्टी के ही दीये जलाएंगे और लोगों से भी अनुरोध करते हैं कि वो भी मिट्टी के दीये जला कर अपने राष्ट्र को आगे बढ़ाएं.”
-सुमन झा, युवा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement