प्रथम स्थान पर रही रौतारा बढ़ौना कमेटी
Advertisement
मंत्री ने किया दुर्गापूजा कमेटियों को पुरस्कृत
प्रथम स्थान पर रही रौतारा बढ़ौना कमेटी दूसरे स्थान पर जय माता दी सिनेमा हॉल व तीसरे पर भतडीहा सरकंडा की पूजा कमेटी रही गोड्डा : रविवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सीपी सिंह के अलावा सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित […]
दूसरे स्थान पर जय माता दी सिनेमा हॉल व तीसरे पर भतडीहा सरकंडा की पूजा कमेटी रही
गोड्डा : रविवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सीपी सिंह के अलावा सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल शामिल हुये. इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने इस वर्ष दुर्गा पूजा में बेहतर पूजा पंडाल व सजावट कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रौतारा बढ़ौना दुर्गा पूजा समिति को पुरस्कृत किया.
वहीं दूसरे स्थान पर रही जयमातादी सिनेमा हॉल चौक पूजा कमेटी को सांसद श्री दुबे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले भतडीहा सरकंडा दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को विधायक श्री मंडल द्वारा पुरस्कृत किया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, वार्ड पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता सहित नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे.
पुरस्कार लेकर कमेटी सदस्य पहुंचे मंदिर
रौतारा बढ़ौना दुर्गा पूजा समिति के सदस्य पूजा कार्य में बेहतर करने व सम्मानित होन पर सीधे रौतारा चौक स्थित दुर्गा मां के मंदिर पहुंचे. उत्साहित सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी. मुहल्लेवासियों ने समिति सदस्यों के कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी. मौके पर समिति सचिव ध्यान झा, कोषाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, सुक्रांत राउत, प्रवेश झा, शैलेंद्र राउत, विक्की, सूरज विकास, रिंकु, शंकर, सुमित, चून्ना, पिंटू, क्रांति, कुंदन, रोशन, छोटू, बालकृष्णा, रंजीत, रतन, कृष्णा, गुंजन, वीरू, मनोज, कुणाल, विनय आदि थे.
वार्ड पार्षदों ने मंत्री को सौंपा मांगों का ज्ञापन
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड पार्षदों की ओर से गोड्डा शहर की समस्याओं के निदान के लिए मंत्री श्री सिंह को वार्ड पार्षद वेणु चौबे तालिब हुसैन व मुकेश कुमार द्वारा मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या का स्थायी निदान करने, तात्कालीक व्यवस्था हेतु पूरे शहर में सौ स्टैंड पोस्ट लगाये जाने,
नाला निर्माण हेतु विशेष फंड दिये जाने ताकि शहर में जल जमाव की समस्या का निदान हो सके, सड़कों का चौड़ीकरण करने व बाइपास सड़क की व्यवस्था शीघ्र किये जाने, गली मुहल्ले में पीसीसी सड़क निर्माण के लिए फंड की व्यवस्था किये जाने तथा कूड़े-कचरे के निष्पादन हेतु ठोस पहल करने की मांग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement