कई जगह उभरे खतरनाक गड्ढे, आवाजाही में परेशानी
Advertisement
गोड्डा-सुंदरपहाड़ी सड़क की स्थिति जर्जर
कई जगह उभरे खतरनाक गड्ढे, आवाजाही में परेशानी गोड्डा : गोड्डा-सुंदरपहाड़ी पथ में स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इस मार्ग में टेशोबथान के आगे व पीछे कई स्थानों पर खतरनाक गड्ढे उभर गये हैं. इस रास्ते से आवागमन करनेवाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक दिन इस मार्ग से सैकड़ों […]
गोड्डा : गोड्डा-सुंदरपहाड़ी पथ में स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इस मार्ग में टेशोबथान के आगे व पीछे कई स्थानों पर खतरनाक गड्ढे उभर गये हैं. इस रास्ते से आवागमन करनेवाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक दिन इस मार्ग से सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहनें गड्ढे में फंस जाती है.
पाकुड़ व प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण मार्गों में अपने गणतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. नवंबर माह में गोड्डा व सुंदरपहाड़ी प्रखंड में प्रस्तावित दौरे पर राज्यपाल भी इसी जर्जर सड़क मार्ग से होकर जायेंगी. स्थानीय लोगों में पूरन ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, राजेश ठाकुर ने बताया कि सड़क के गड्ढों को भरने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. प्रखंड प्रशासन सुधि नहीं ले रहा है. गड्ढा पूरी तरह से जानलेवा बन गया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क के मरम्मत कराये जाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement