27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अांबेडकर स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों ने निकाला कैंडल मार्च, कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन. देवघर में सिदो-कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के विरोध गोड्डा : देवघर में सिदो-कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में गोड्डा शहरी क्षेत्र में अांबेडकर स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों ने बुधवार शाम को कैंडल मार्च निकाला. इसका नेतृत्व जिला संयोजक रंजीत कुमार ने किया. अशोक स्तंभ से कैंडल रैली निकाल कर […]

प्रदर्शन. देवघर में सिदो-कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के विरोध

गोड्डा : देवघर में सिदो-कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के विरोध में गोड्डा शहरी क्षेत्र में अांबेडकर स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों ने बुधवार शाम को कैंडल मार्च निकाला. इसका नेतृत्व जिला संयोजक रंजीत कुमार ने किया. अशोक स्तंभ से कैंडल रैली निकाल कर डीआरडीए होते हुए कारगिल चौक स्थित सिदो कान्हू प्रतिमा स्थल पर पहुंची. यहां सदस्यों ने कैंडल सिदो कान्हू की प्रतिमा स्थल पर लगाया. जिला संयोजक ने बताया कि देवघर में अमर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों न क्षतिग्रस्त कर दिया. मूकदर्शक बनी रघुवर सरकार के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया है.
कहा कि प्रतिमा के साथ छेड़खानी करने के लिए कोई दु:स्साहस किसी ने कभी नहीं किया था. इस सरकार के कार्यकाल में पहले भोगनाडीह में शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर उनके वंशजों का हृदय दुखाने का काम किया गया है. महापुरुषों का अपमान राष्ट्र का अपमान है. महापुरुषों की प्रतिमा को सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है
तो उसे गद्दी पर रहने का अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री को अविलंब पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए. एएसयू मांग करती है कि सिदो कान्हू की प्रतिमा से हुए छेड़छाड़ के मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषी पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की. एएसयू उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मुर्मू ने कहा कि सिदो कान्हू जैसे महापुरुषों की प्रतिमा से शरारत करने वाले को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. महासचिव कंचन कुमार दास व सचिव सुल्तान सलाउद्दीन ने कहा कि देश के क्रांतिकारी महापुरुषों के साथ असामाजिक तत्वों ने घिनौना हरकत किया है.
प्रतिमा के समक्ष सीसीटीवी कैमरा व सुरक्षा गार्ड की देखरेख में महापुरुषों की प्रतिमा को रखे जाने की मांग की है. इस अवसर पर महेंद्र मुर्मू, फिरदोस आलम, रितेश कुमार दास, भागवत हेंब्रम, रूबेन मरांडी, रविकांत, विवेकानंद, आसिन, ब्रिटो हेंब्रम, आरीफ हुसैन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें