गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोड़ी मिशन चौक पर मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के विरोध में एक पक्ष ने गोड्डा-भागलपुर मार्ग को जाम कर दिया और प्रतिमा विसर्जन कार्य को रोक दिया. यह घटना देर रात 11 बजे के आसपास की है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में बलराम यादव उर्फ बल्लू यादव और सदस्यों ने शंभु झा व उनके सदस्यों पर जुलूस के दौरान फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
इसके विरोध में बल्लू यादव व उसके साथ फायरिंग करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोड्डा-भागलपुर मार्ग जाम कर दिया. वहीं शंभु झा व उनके सदस्यों ने बल्लू यादव और उनके साथियों को अपराधिक प्रवृत्ति वाला बताया है. कहा कि इनलोगों ने उनके वाहनों में तोड़-फोड़ की. इधर, सूचना मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्ट अशोक गिरि घटना स्थाल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रायस किया, लेकिन बल्लू यादव अपनी मांग पर अड़े थे. लोगों ने प्रतिमा विसर्जन को रोक दिया. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था. इंस्पेक्टर ने बल्लू यादव से लिखित आवेदन मांगा और कहा कि आवेदन दे, तभी आरोपित पर कार्रवाई की जायेगी.