11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरपहाड़ी में आठ लाख 46 हजार रुपये का समायोजन नहीं

गोड्डा : गोड्डा के दूसरे आदिवासी बहुल प्रखंड सुंदरपहाड़ी में भी प्रखंड के रिकॉर्ड बुक में आठ लाख 46 हजार 709 रुपये के समायोजन नहीं होने का भी मामला प्रकाश में आया है. डीसी ने अगस्त माह में कार्यालय के औचक निरीक्षण के बाद रिकॉर्ड बुक को खंगाले जाने के बाद राशि के समायोजन नहीं […]

गोड्डा : गोड्डा के दूसरे आदिवासी बहुल प्रखंड सुंदरपहाड़ी में भी प्रखंड के रिकॉर्ड बुक में आठ लाख 46 हजार 709 रुपये के समायोजन नहीं होने का भी मामला प्रकाश में आया है. डीसी ने अगस्त माह में कार्यालय के औचक निरीक्षण के बाद रिकॉर्ड बुक को खंगाले जाने के बाद राशि के समायोजन नहीं होने का मामला प्रकाश में आया था.

वर्ष 2015 में विभिन्न योजनाओं के तहत उक्त राशि के समायोजन नहीं होने के बावत तत्कालीन नाजिर के बारे में जानकारी ली गयी और बीडीओ को शो कॉज करने का निर्देश दिया. बताया गया कि नाजिर वर्तमान में पोड़ैयाहाट में नाजिर के पद पर कार्यरत हैं. पोड़ैयाहाट बीडीओ को अविलंब संबंधी नाजिर सह लेखापाल से प्रभार मुक्त करने का भी निर्देश दिया था. मामले के डेढ़ माह बीत जाने के बावजूद सुंदरपहाड़ी बीडीओ के कारण पृछा का जवाब संबंधित तत्कालीन सह लेखापाल द्वारा अब तक नहीं दिया गया है. इस मामले को लेकर गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है.

मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गयी है. इससे पहले बीडीओ राजीव कुमार को शो कॉज किया गया है. पूजा के कारण जांच कार्य प्रभावित है. पूजा के बाद हर पहलु पर जांच होगी तथा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.’’
-अरविंद कुमार, डीसी गोड्डा.
डीसी के औचक निरीक्षण एवं निर्देश के बाद कर्मी को शो कॉज किया गया था. लेकिन अब तक जवाब नहीं आया है.’’
-ज्ञानेंद्र कुमार, बीडीओ सुंदरपहाड़ी.
इमामबाड़ों पर पढ़ी जायेगी फातेहा व दरुद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें