13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में बिकी श्रीपुर गांव की बच्ची को परिजनों को सौंपा

दिल्ली की चाइल्ड लाइन संस्था ने रांची पहुंचाया नौकरी का लालच देकर गांव के एक व्यक्ति ने बेचा परिजनों को दी ऐसे लोगों से बचने की हिदायत गोड्डा : बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर गांव से बेची गयी बच्ची को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है. गुरुवार को बच्ची को परिजनों के हाथों सौंप दिया […]

दिल्ली की चाइल्ड लाइन संस्था ने रांची पहुंचाया

नौकरी का लालच देकर गांव के एक व्यक्ति ने बेचा
परिजनों को दी ऐसे लोगों से बचने की हिदायत
गोड्डा : बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर गांव से बेची गयी बच्ची को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है. गुरुवार को बच्ची को परिजनों के हाथों सौंप दिया गया. जिला बाल संरक्षण कार्यालय में बच्ची को मंगाया गया था. कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया गया. बाल संरक्षण कार्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह व बाल संरक्षण पदाधिकारी रीतेश कुमार ने बताया कि बच्ची को एक माह पूर्व श्रीपुर गांव से ले जाया गया था. गांव के ही बालकृष्ण टुडू ने उक्त बच्ची को नौकरी का लालच देकर
दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी को बेच दिया था. दिल्ली की चाइल्ड लाइन संस्था ने बच्ची का पता पुछकर रांची पहुंचाया. वहां से बच्ची को गोड्डा लाया गया. परिजनों को सख्त हिदायत भी दी गयी कि किसी भी लालच में नहीं फंसे. इस अवसर पर विधि पदाधिकारी राजेश कुमार भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें