मेहरमा : प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर उत्सवी माहौल देखा जा रहा है. प्रखंड के बलबड्डा दुर्गा मंदिर, पिरोजपुर पुरानी दुर्गा मंदिर, नया दुर्गा मंदिर पिरोजपुर, इटहरी दुर्गा मंदिर, सिंघाड़ी दुर्गा मंदिर, खट्ठी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. बलबड्डा दुर्गा मंदिर में पहले पूजा से आठवीं पूजा तक बंगाली पद्धति से रामायण का पाठ किया जाता है.
नौवीं एवं दसवीं को ग्रामीण नाटक का मंचन करते हैं. दसवीं की रात आठ बजे रावण दहन होता है. पूजा समिति के सदस्य अरुण कुमार राम ने जानकारी दी. इधर पिरोजपुर में पुरानी दुर्गा मंदिर के पास एकादशी पर संताली नृत्य का आयोजन होगा. नया दुर्गा मंदिर में अष्टमी व दसवीं को भक्ति जागरणहोगा. सिंघाड़ी दुर्गा मंदिर में नौंवी दसवीं को नाटक का मंचन किया जायेगा.