गोड्डा : नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को सत्संग नगर मुहल्ले से बरातद किया है. यह बाइक थाना क्षेत्र के सत्यनगर मुहल्ला निवासी राजकुमार मिश्रा की है. बता दें कि दो दिन पहले राजकुमार मिश्रा के घर से अज्ञात चोरों ने बाइक की चाेरी कर ली थी. इस मामले में राजकुमार ने बाईक की चोरी की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी थी.
पुलिस मामले की छानबीन करते हुए शनिवार को सत्संग नगर मुहल्ले से बाइक को बरामद कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गश्ती के दौरान एएसआई विमल रंजन तिग्गा ने बाइक को देखा और चोरो को दबोचने का प्रयास किया. पुलिस की गाड़ी को देखने के बाद ही चोर बाइक छोड़कर भाग गये. पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है. बाइक का नंबर बीआर9 ई 8632 है.