कार्यक्रम . घंटा बजाकर पारा शिक्षकों ने विधायकों को नींद से जगाया
Advertisement
विधायक आवास का किया घेराव
कार्यक्रम . घंटा बजाकर पारा शिक्षकों ने विधायकों को नींद से जगाया नींद से जगाओ कार्यक्रम के तहत विधायकों को सौंपा ज्ञापन समायोजन नीति बनाने व मानेदय बढ़ाने का कर रहे मांग हड़ताली पारा शिक्षकों का आंदोलन हुआ तेज गोड्डा/बोआरीजाेर/पोड़ैयाहाट : घंटा बजाओ-निंद भगाओ कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ व बीआरपी सीआरपी […]
नींद से जगाओ कार्यक्रम के तहत विधायकों को सौंपा ज्ञापन
समायोजन नीति बनाने व मानेदय बढ़ाने का कर रहे मांग
हड़ताली पारा शिक्षकों का आंदोलन हुआ तेज
गोड्डा/बोआरीजाेर/पोड़ैयाहाट : घंटा बजाओ-निंद भगाओ कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ व बीआरपी सीआरपी महासंघ के सदस्यों ने शनिवार को गोड्डा जिला के तीन विधायकों के आवास का घेराव किया. इसके बाद गोड्डा विधायक अमित मंडल, पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव व बोरियो विधायक ताला मरांडी को मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान संघ सदस्यों ने सरकार के नुमाइंदो को मांगों को समर्थन में नींद से जगाने का काम किया है.
पारा शिक्षक संघ जिला इकाई के सचिव अमरेंद्र कुमार व प्रवक्ता मनीष कुमार झा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विधायकों को ज्ञापन में समायोजन नीति बनाने, मानेदय वृद्धि करने, टेट पास पारा शिक्षकों को सीधे सहायक शिक्षक पर नियुक्त करने की मांग की गयी है. इस अवसर पर मिथिलेश झा बाबूल, संजय झा, विनोद चौधरी, अरूण, रवींद्र साह, कौशल नीरज कुमार, सुनील महतो, अमरेंद्र पोद्दार, राजेश, राजीव राय, अब्दुल गफूर, संजय, राजेश तिवारी, स्नेहमय शांडिल्य आदि थे. बोआरीजोर प्रखंड के इटहरी गांव स्थित बोरियो विधायक ताला मरांडी के आवास का घेराव पारा शिक्षकों व बीआरपी सीआरपी ने किया. इस अवसर पर राजीव राय, उज्ज्वल मिश्रा, राजेश मंडल, समीम अंसारी, रमजान अंसारी, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे.
सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का लगाया आरोप
विधायक ताला मरांडी के साथ हड़ताली पारा शिक्षक व सीआरपी बीआरपी.फोटो। प्रभात खबर
सरकारी नीति से पारा शिक्षकों में रोष : अमरेंद्र
पारा शिक्षक संघ के सचिव अमरेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के दोहरी नीति के कारण पारा शिक्षकों में रोष व्याप्त है. सरकार के करनी व कथनी में अंतर है. पारा शिक्षक मांगों के समर्थन में हड़ताल पर है. पारा शिक्षकों के साथ सीआरपी-बीआरपी भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं. जब तक मांगे पूरी नहीं की जाती है आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement