21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंका गांव के तहखाने में मिला विदेशी लीकर

कार्रवाई . गोड्डा पुलिस ने लगातार दूसरे तीन स्थानों पर की छापेमारी होटलों व दुकानों में की जा रही थी सप्लाइ पुलिस मामले की जांच में जुटी गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंका गांव में भी शराब का अवैध कारोबार चल रहा था. पुलिस को यहां भी शराब बनाये जाने की सूचना थी. इसको […]

कार्रवाई . गोड्डा पुलिस ने लगातार दूसरे तीन स्थानों पर की छापेमारी

होटलों व दुकानों में की जा रही थी सप्लाइ
पुलिस मामले की जांच में जुटी
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंका गांव में भी शराब का अवैध कारोबार चल रहा था. पुलिस को यहां भी शराब बनाये जाने की सूचना थी. इसको लेकर भी पुलिस छानबीन में जुटी थी. नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर में छापेमारी के बाद ही पुलिस सीधे बंका गांव पहुंच गयी. वहां पुलिस द्वारा देर रात छापेमारी की गयी. बंका के प्रमोद भगत के यहां पुलिस ने छापेमारी की तो अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया. प्रमोद कुमार भगत के घर पर यह धंधा चल रहा था. प्रमोद भगत का लड़का सुमित कुमार भगत इस धंधे का मुख्य कारोबारी था. सुमित कुमार भगत भी राजकिशोर भगत के संपर्क में था.
शांतिनगर व बंका के दोनों परिवार इस धंधे में संलिप्त होने के साथ-साथ सहयोगी था. तथा राजकिशोर भगत इसका मुख्य संचालनकर्ता था. बंका गांव में साधारण जांच में पुलिस को कुछ भी नहीं मिल पा रहा था. पुलिस ने बेहतर तरीके से जांच पड़ताल की तो घर के अंदर रखे चूल्हे के नीचे बने तहखाने का खुलासा हुआ. पुलिस ने चूल्हा हटाया तो घर के अंदर बने तहखाने को देखा.
कमरे के अंदर छोटा सा तहखाना था. इसके अंदर ही शराब बनाये जाने का उपकरण था. तहखाना जाने के लिए बनायी गयी सीढ़ी से पुलिस नीचे पहुंची तो वहां भी पुलिस को शराब की पेटियां, खाली बोतलें, सैकड़ों लीटर स्पिरिट, ढक्कन आदि बड़ी संख्या में सामान को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं घर से ही सुमित कुमार भगत को भी पुलिस ने उठाया. इस अभियान में मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार सहित आजाद कुमार, निशांत, अमित व पुलिस अधीक्षक के चालक सहित अन्य भी देर रात तक इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
गोड्डा में कई दुकानों व लाइन होटलों में भी परोसा जा रहा था गोड्डा मेड शराब
पकड़ाये आरोपितों ने अभी तक तो बिहार मे ही अन्यत्र शराब को खपाये जाने की जानकारी पुलिस को दी है. जबकि गोड्डा में भी कई दुकानों व लाइन होटलों में इन शराबों की सप्लाइ की जाती थी. बड़ी मात्रा में आरएस व मैकडोनाल्ड के शराबों को इन स्थानों पर परोसा जाता था. दुकानदार कम कीमत पर खरीदकर ऊंची दामों में चोरी-छिपे इसे बेचने का काम करते थे. कई बार तो ग्राहकों ने शराब के डूप्लीकेट बिक्री की शिकायत भी की है.
लेकिन पुख्ता प्रमाण नहीं होने की वजह से इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. कम दामों में शराब की बोतलों को खरीदकर दुकानों में ऊंचे दामों में बेचकर ही यहां शराब माफिया मालामाल हो रहे थे. इसकी सही ढंग से जांच होने पर परत दर परत मामला उजागर हो सकता है.
एसपी ने प्रेस वार्ता कर कई अहम खुलासे किये, कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें