पीएम से कार्रवाई की मांग
Advertisement
युवा विकास मंच के सदस्यों ने की घटना की निंदा
पीएम से कार्रवाई की मांग गोड्डा नगर : युवा विकास मंच के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ मंच के सदस्यों ने इस हमले की कड़ी नींदा की गयी है. मंच के केंद्रीय अध्यक्ष नीतिन कात्यायन ने कहा कि शहीद हुए […]
गोड्डा नगर : युवा विकास मंच के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ मंच के सदस्यों ने इस हमले की कड़ी नींदा की गयी है. मंच के केंद्रीय अध्यक्ष नीतिन कात्यायन ने कहा कि शहीद हुए भारतीय वीर सपूतों को मंच सलाम करती है. घायल शहीदों के जल्द स्वस्थ्य होने की भी कामना करते हैं.
कहा कि पाकिस्तान लगातार हमले कर हमारे भाइयों को शहीद कर रहा है और सरकार केवल बैठक कर औपचारिकता निभा रही है. इस हमले ने फिर से साबित कर दिया कि पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं है. उसे उसी की भाषा में जवाब देने का वक्त आ गया है. केंद्र सरकार से मांग करते है कि बैठक कर अपनी जिम्मेवारी से भागे नहीं. पूरा देश चाहता है कि अब सीधी कार्रवाई हो. इस अवसर पर मंच के राघव मिश्रा, अमित आनंद, जुगनू अली, सौरभ चौधरी, अमित कश्यप, कौशल वत्स, देवशीष बजाज, रंजन साह, गौतम बजाज, अमित बजाज, सोहन पंडित, राजू कुमार, नीरज कुमार, अभिषेक वत्स आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement