पथरगामा : तीन वर्ष पहले स्थापित पथरगामा पावर सब स्टेशन मेंटेनेंस के अभाव में अंतिम सांसें गिन रहा है. जिस कारण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है. सब स्टेशन में लगे सभी कनेक्टर जल गये है. लोहे का तार बांध कर काम चलाया जा रहा है. वही आउट गोइंग 11 केवीए भीसीबी बिना डीस के संचालित हो रहा है.
बोहा गांव के फीडर का भीसीबी डायरेक्ट चल रहा है. 33 केवीए भीसीबी भी काम नहीं कर रहा है. लेकिन अब तक एक बार भी स्विच का ग्रिीसिंग कार्य नहीं कराया गया है. एक माह से ट्रांसफॉर्मर से तेल का रिसाव हो रहा है. विभाग के उच्च पदाधिकारियों को सूचना देने के बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.