महगामा : ललमटिया के लीलतरी गांव में सड़क पार कर रहे शिवनारयण यादव को अज्ञात पिकअप वाहन धक्का मार कर भाग गया. सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को महगामा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. घायल को सिर में अधिक चोट आयी है. घायल […]
महगामा : ललमटिया के लीलतरी गांव में सड़क पार कर रहे शिवनारयण यादव को अज्ञात पिकअप वाहन धक्का मार कर भाग गया. सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को महगामा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. घायल को सिर में अधिक चोट आयी है.
घायल युवक लीलातरी गांव का रहने वाला बताया जाता है.
दीवार गिरने से एक की हालत गंभीर :महगामा. रविवार की शाम करीब पांच बजे प्रखंड के जिरली गांव में एक घर के दीवार गिर जाने से एतवारी मुर्मू (40) घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण कच्ची मिट्टी का दीवार गिर गया. घर के बाहर युवक बैठा हुआ था. दीवार गिरने से दब गया. ग्रामीणों व परिजनों द्वारा देर शाम उसे महागामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है.