10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर रद्द हो बालू घाटों की बंदोबस्ती

किसान संघर्ष समिति की आम सभा में लिया निर्णय सभा को संबोधित करते किसान सभा के सदस्य व उपस्थित किसान. गोड्डा : सदर प्रखंड के जमनी पंचायत भवन के पास सोमवार को किसान संघर्ष समिति की आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता संरक्षक लालचंद बैद्य ने की. इसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक संजीव मरीक भी शामिल हुए. […]

किसान संघर्ष समिति की आम सभा में लिया निर्णय

सभा को संबोधित करते किसान सभा के सदस्य व उपस्थित किसान.
गोड्डा : सदर प्रखंड के जमनी पंचायत भवन के पास सोमवार को किसान संघर्ष समिति की आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता संरक्षक लालचंद बैद्य ने की. इसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक संजीव मरीक भी शामिल हुए. आम सभा के दौरान किसानों की ओर से सर्वसम्मति से चार दिनों से धरना प्रदर्शन को समाप्त करने की घोषणा की गयी. कहा कि जिला प्रसाशन के आग्रह पर अवैध बालू उठाव पर प्रतिबंद लगाये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया जा रहा है.
इस मामले में शिथिलता बरती गयी तो फिर से आंदोलन किया जायेगा. वहीं, संस्थापक मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि आम सभा के माध्यम से जिला प्रसाशन को सूचित किया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र के बालू घाटों की बंदोबस्ती को रद्द की जाये. एक अक्तूबर को जमनी स्थित सिंहवाहिनी स्थान में एक बैठक बुलाई गयी है. जिसमें किसानो की समस्याओं को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जायेगा. किसान से रायसुमायरी कर आगे के आंदोलन को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. इस अवसर पर झाविमो जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, सचिव अमरेंद्र कुमार अमर, दीपनारयण यादव, श्याम सुंदर प्रेमी, सुमन सिंह, मदन मंडल, नीलकंठ वैद्य, समिति के सचिव रवि शंकर, कार्तिक राणा, जर्नाधन माल, जगदेश कापरी, संतोष सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें