समस्या. जन जातीय आवासीय विद्यालय में मूलभूत सुविधा का अभाव
Advertisement
पहाड़िया बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित
समस्या. जन जातीय आवासीय विद्यालय में मूलभूत सुविधा का अभाव सुंदरपहाड़ी के डांगापाड़ा में है आवासीय विद्यालय गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के सुदूर वर्ती इलाके डांगापाड़ा में जन जातीय आवासीय विद्यालय में सुविधाओं का अभाव है. इस कारण पहाड़िया बच्चों का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो गया है. बता दें कि इस आवासीय विद्यालय में […]
सुंदरपहाड़ी के डांगापाड़ा में है आवासीय विद्यालय
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के सुदूर वर्ती इलाके डांगापाड़ा में जन जातीय आवासीय विद्यालय में सुविधाओं का अभाव है. इस कारण पहाड़िया बच्चों का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो गया है. बता दें कि इस आवासीय विद्यालय में 88 बच्चों के रहने की सुविधा है. मेसो परियोजना से विद्यालय का संचालन होता है. इसकी देखरेख जिला कल्याण विभाग की ओर से भी की जाती है. वर्तमान में विद्यालय में कुल 72 पहाड़िया बच्चे पढ़ाई कर रहे है. इसके बावजूद यहां सुविधओं का अभाव है. बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षक की समस्या है.
आवासीय विद्यालय के पहाडि़या बच्चे.
विद्यालय का सोलर सिस्टम खराब
आवासीय विद्यालय में शुरुआती समय वर्ष 2004 में ही एक बड़ा सोलर सिस्टम लगाया गया था. अब जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है. काफी जर्जर होने से सोलर सिस्टम काम नहीं करता है. इस कारण विद्यालय प्रबंधन द्वारा छोटा सोलर लाइट बच्चों को रात में होमवर्क करने के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसी लाइट में बच्चे किसी तरह पढ़ाई करते हैं.
विद्यालय में शिक्षकों की कमी
जन जातिय विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद सिंह व एक शिक्षक विनोद कुमार दास द्वारा बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं. विद्यालय को छह मैट्रिक ट्रेंड, एक बीए ट्रेंड शिक्षक की जरूरत है.
अधिकारियों ने कहा
आवासीय विद्यालय में बिजली व्यवस्था के लिए उच्च स्तरीय पदाधिकारी व परियोजना को लिखा गया है. रात में बच्चों की पढ़ाई के लिए छोटा सोलर लाइट का इंतजाम किया गया है.
महेश प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक
जन जातिय आवासीय विद्यालय में एक ट्रांसफॉर्मर के लिए विभाग को लिखा जा रहा है. आवास में वायरिंग करायी जा रही है. जल्द बच्चों को लाइट की सुविधा मिल जायेगी.
– राहुल जी आनंद जी, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा
जन जातिय आवासीय विद्यालय में सुविधाओं का अभाव है. यहां के बच्चों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए सरकार व उपायुक्त को पत्राचार किया जायेगा.
-अनिल कुमार साहा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, सुंदरपहाड़ी
बिजली की व्यवस्था नहीं
आवासीय विद्यालय होने के बावजूद बिजली की व्यवस्था नहीं है. भादो की उमस भरी गरमी में पहाड़िया बच्चों को बिना पंखा के सोना व रहना पड़ रहा है. गरमी में सोने रहने के कारण पांच बच्चे बीमार हो गये. छात्र रमेश पहाड़िया, संजय पहाड़िया, ललन पहाड़िया, संजय पहाड़िया व सुनील पहाड़िया को इलाज कर विद्यालय प्रबंधन ने घर भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement