मौसम का हाल . तेज हवा के साथ गुरुवार को दिन भर हुई बारिश, सड़कों की सूरत बिगड़ी
Advertisement
पानी-पानी हुआ शहर, किसानों को राहत
मौसम का हाल . तेज हवा के साथ गुरुवार को दिन भर हुई बारिश, सड़कों की सूरत बिगड़ी 11 अगस्त 2015 को हुई थी 79 मिमी बारिश इस वर्ष अब तक मात्र 59.3 मिमी हुई बारिश माह का औसत वर्षापात 259.3 मिमी थी गोड्डा : जिले में गुरुवार सुबह से ही रूक-रूक कर हुई मूसलधार […]
11 अगस्त 2015 को हुई थी 79 मिमी बारिश
इस वर्ष अब तक मात्र 59.3 मिमी हुई बारिश
माह का औसत वर्षापात 259.3 मिमी थी
गोड्डा : जिले में गुरुवार सुबह से ही रूक-रूक कर हुई मूसलधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित रहा. दिनभर शहर समेत ग्रामीण इलाकों की सड़कें पानी-पानी हो गयी है.
इस दौरान सबसे अधिक स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी. तेज बारिश के बाद शहर की सड़कों पर देर शाम तक वीरानगी छायी रही है. वहीं किसानों ने राहत की सांस ली है. 29 मिमी हुई बारिश के बाद जिले में धान रोपनी का लक्ष्य पूरा हो जायेगा. कृषि विभाग के अनुसार जिले में अब तक 35 प्रतिशत धान की रोपनी हो गयी है. पिछले साल की तुलना में अब तक कम बारिश हुई है. अगस्त माह में अब तक कुल वर्षापात 259.1 मिमी है. अब तक अगस्त माह में 59 मिमी बारिश ही हो पायी है.जबिक पिछले वर्ष 2015 के 11 जुलाई तक वर्षापात 79 मिमी था. जो गत वर्ष की तुलना में 20 मिमी कम है.
सफाई व्यवस्था की खुली पोल
बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. शहर सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च तो कर दिये गये हैं. मगर कई जगह सड़कों पर घुटने भर पानी लग गया था. शहर के कचहरी परिसर के आसपास सौंदर्यीकरण के नाम पर राशि तो खर्च कर दी गयी. मगर वास्तव में स्थिति है कि घुटने भर पानी जमा हो रहा है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण कार्य पर शहरवासी सवाल उठा रहे हैं. वहीं मंदिर व आस पास घंटों पानी भरा रहा.
नदियों के बढ़े जल स्तर देख कर किसानों के चेहरे खिले, धान की फसल अच्छी होने की जगी आस
नदियों का बढ़ा जल स्तर
सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट से निकलने वाली लगभग सभी नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. नदियों के बढ़े जल स्तर से किसानों में खुशी देखी जा रही है. लगातार वारिस ने जिले के विभिन्न पहाड़ी नदियों के जल स्तर को बढा दिया है. गुरुवार को प्रमुख नदियों में कझिया नदी, हरना नदी, चीर नदी, लीलझी नदी, भेंडिया नदी ,सुंदरनदी के साथ सरोनी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
शहर समेत ग्रामीण इलाकों की सड़कों की स्थिति बिगड़ी
बारिश के बाद जिले की कई सड़कों की स्थिति खराब हो गयी है. गाोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्य मार्ग हाइवा तथा बालू लदे ट्रैक्टर के परिचालन से सड़क की सूरत बिगड़ गयी है. बिहार को जोड़नेवाली सड़कें भी जर्जर व खतरनाक हो गयी है. आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. वारिस ने सड़क के हालत को बयां कर दिया है. कुल पांच जगहों पर सड़क में गड्ढे में तब्दील हो गयी है. पथरा से पहले तलाब के पास, जमनी गांव कझिया पुल से नीचे , जमनी गांव, दलदली के पास, चांदनी चौक के आगे सड़क में गड्ढे उभर आये हैं. नतीजा हर रोज जाम का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement