27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सत्र में नामांकित छात्राओं के लिये कार्यक्रम आयोजित

परेशानी के बावजूद कांलेज ने अपनी परंपराओं को रखा काबिज गोड्डा : स्थानीय महिला काॅलेज के इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को नये सत्र में नामांकित इंटर डिग्री वन के छात्राओं का स्वागत किया गया. सीनियर छात्राओं द्वारा कक्षा से पूर्व वेलकम करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एनएसएस वन की हेड […]

परेशानी के बावजूद कांलेज ने अपनी परंपराओं को रखा काबिज

गोड्डा : स्थानीय महिला काॅलेज के इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को नये सत्र में नामांकित इंटर डिग्री वन के छात्राओं का स्वागत किया गया. सीनियर छात्राओं द्वारा कक्षा से पूर्व वेलकम करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एनएसएस वन की हेड प्रो. सुमनलता ने कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण कर किया.
दौरान बच्चों को शिक्षा व समाज के प्रति नैतिकता की जानकारी दी . प्राचार्य प्रो. किरण चौधरी ने कहा कि आज छात्राओं को देखकर सोचने को विवश हूं. पहले की तरह छात्राओं में ऊर्जा की कमी देखी जा रही है. प्रश्न इस बात को लेकर है कि आखिर इस तरह के माहौल के लिये दोषी कौन है. काॅलेज अपनी ओर से सारे प्रयास करने के बावजूद अगर बच्चों को पढ़ाईके प्रति झुकाव नहीं हो पाता है, तो शायद अभिाभावक को ही माना जा सकता है. मौके पर दौरान डा सुधि वत्स ने भी अपनी बातों को रखा. डा ब्रजेश मिश्रा, पूनम , संजु सिंह, प्रो. सावरा तब्बसुम, रेखा सिंह, ललन मिश्रा, नूरनबी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें