गोड्डा : नगर थाना में प्रतिनियुक्त जिला पुलिस बल के जवान रमण कुमार राय पर थाने में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के हवलदार राज कुमार पोद्दार पर बदसलूकी व मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में राजकुमार पोद्दार ने बताया कि दिन की गश्ती करने के बाद पीसीआर वाहन से लौट रहे थे. इसी बीच नगर थाना के मुंशी रमण कुमार राय ने वाहन से उतरते ही अपना डेरा जाकर कपड़ा साफ करने को कहा. जब इंंकार कर दिया तो मुंशी ने हाथ चला दिया और वापस लाइन का कमान थमाने की बात कही.
श्री पोद्दार ने बताया कि उनके साथ मुंशी ने मारपीट की भी की है. इसको लेकर नगर थाना परिसर में भी विरोध दर्ज कराया गया. लेकिन देखने के लिये कोई नहीं आया. श्री पोद्दार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मुंशी रमन कुमार ने बताया कि उन्होंने इस प्रकार की कोई घटना को अंजाम नहीं दिया है. उन पर लगाये गये आरोप मनगढंत व बेबुनियाद है.