फसल बीमा योजना. जुलाई माह तक 13,240 किसानों का हुआ पंजीकरण
Advertisement
26 फीसदी किसानों का हो पाया बीमा
फसल बीमा योजना. जुलाई माह तक 13,240 किसानों का हुआ पंजीकरण 2.0 फीसदी प्रीमियम पर खरीफ फसल के लिए जिले में 50 हजार किसानों का बीमा का लक्ष्य तय किया गया था. प्रचार-प्रसार के कमी के कारण जुलाई माह तक विभाग लक्ष्य से पिछड़ रहा है. हालांकि लक्ष्य प्राप्ति के लिए 10 अगस्त तक अवधि […]
2.0 फीसदी प्रीमियम पर खरीफ फसल के लिए जिले में 50 हजार किसानों का बीमा का लक्ष्य तय किया गया था. प्रचार-प्रसार के कमी के कारण जुलाई माह तक विभाग लक्ष्य से पिछड़ रहा है. हालांकि लक्ष्य प्राप्ति के लिए 10 अगस्त तक अवधि विस्तार दिया गया है.
गोड्डा : महज 2.0 प्रतिशत प्रीमियम पर खरीफ फसल के लिए जिले के 50 हजार किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा का पंजीकरण करने का जिले को लक्ष्य दिया गया था. प्रचार प्रसार की कमी के कारण जुलाई माह तक महज 26 फीसदी ही किसानों का बीमा हो पाया है. हालांकि विभाग का दावा है कि बचे दस दिनों के लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जायेगी. लेकिन सच्चाई यह है कि जिले के 50 फीसदी किसानों को फसल बीमा की जानकारी ही नहीं मिल पायी है. धान की रोपनी अंतिम पड़ाव पर है.
सहकारिता विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर लक्ष्य पुरा करने का काम किया जा रहा है.गोड्डा जिले में यह लक्ष्य अब तक सर्वाधिक है. राज्य सरकार ने इस लक्ष्य को 50 हजार तक पहुंचाये जाने का टास्क विभाग को दिया है.गत एक माह से इस दिशा में जोर शोर से काम किया जा रहा है. विभाग द्वारा इस लक्ष्य को पूरा किये जाने के लिये पंचायत व पैक्स स्तर पर 35 हजार से ऊपर आवेदन पत्र भी बांटे गये है. इसको तेजी से पूरा किये जाने का लक्ष्य पैक्स व लैंपस को दिया गया है.
13,240 किसानों ने ही कराया बीमा
विभागीय पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 13,240 किसानों का बीमा कराया गया है. इसमे सभी प्रकार के किसान आते हैं.सूत्रों की माने तो जिले मे इतने बड़े पैमाने पर किसानों के फसलों का बीमा नहीं हो पाया था. यह पहली बार है, जब विभाग ने अपनी पूरी ताकत इस लक्ष्य को पूरा करने में झोंक दी है. या कहे तो इस क्षेत्र के किसानों का रूझान भी इस ओर नहीं है.
जटिल है बीमा की प्रक्रिया
जिले के किसान जटिल प्रक्रियाओं के कारण ही किसान फसल बीमा योजना की पेचीदगियों में नहीं पड़ना चाहते हैं. लेकिन अब जब इस योजना के तहत पंचायत को मानक के रूप में माना गया है तो विभाग सहित किसानों ने भी इस ओर रूचि दिखायी है. पिछले साल पूरे जिले में फसल बीमा योजना से जिले के मात्र तीन हजार किसानों को जोड़ा गया था, जो इस साल के लक्ष्य का मात्र पांच प्रतिशत है. इसी से योजना के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस बार जिले के कुल 156 लैंपस व पैक्स के माध्यम से किसानों को इसका लाभ दिये जाने की कवायद जोर शोर से की जा रही है.
प्रखंडवार आंकड़ा
प्रखंड बीमित किसान
गोड्डा 1808
पथरगामा 1416
बसंतराय 1198
महगामा 1488
मेहरमा 1358
ठाकुरगंगटी 1305
बोआरीजोर 1176
सुंदरपहाड़ी 988
पोड़ैयाहाट 1803
कुल 13240
”लक्ष्य के अनुरूप तेजी से काम किया जा रहा है. 10 अगस्त तक दिये गये लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. आंशिक नुकसान पर भी किसान बीमा का लाभ ले सकते हैं. ”
-अमर भूषण क्रांति, जिला सहकारिता पदाधिकारी,गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement