गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निपनियां गांव निवासी संझली हांसदा ने मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एसपी अजय लिंडा से की है. मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने एसपी को फरियाद पत्र सौंपा.
इसमें पीड़िता ने बताया है कि 26 अप्रैल को निपनियां गांव के साहेबराम मुमरू, दिनेश मुमरू, रमेश मुमरू, शिवचरण पकलु मरांडी, मकलू मूर्मु आदि उसके घर में घूस कर मारपीट की थी. इस संबंध में कांड संख्या 180/13 व 192/13 दर्ज किया गया है. आरोपियों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पूर्व में आरोपियों द्वारा घर के कोने में बनाये गये गोहाल को जला दिया गया था. इसे लेकर मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया था. फरियादी ने बताया कि उन पर पूर्व में केस को खत्म करने को लेकर मारपीट की गयी थी.
आरोपित केस खत्म करने का दबाव बना कर जान मारने की धमकी दे रहे हैं. एसपी श्री लिंडा ने फरियादियों को एक सप्ताह के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.