विवाद के बाद अलग-अलग रह रहे हैं दंपती
Advertisement
महिला कोषांग की बैठक में दंपती का सुना विवाद
विवाद के बाद अलग-अलग रह रहे हैं दंपती पूर्व में हुई थी पंचायत पर नहीं बनी थी सहमति गोड्डा : रविवार को महिला कोषांग की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य मो सज्जाद अंसारी ने की. श्री अंसारी ने बताया कि महिला पुलिस थाना से महिला कोषांग में एक दंपती के मामले को सदस्यों ने […]
पूर्व में हुई थी पंचायत पर नहीं बनी थी सहमति
गोड्डा : रविवार को महिला कोषांग की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता वरीय सदस्य मो सज्जाद अंसारी ने की. श्री अंसारी ने बताया कि महिला पुलिस थाना से महिला कोषांग में एक दंपती के मामले को सदस्यों ने सुना. बताया कि सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी गांव की प्रथम पक्ष सबीना मुर्मू व ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के जादूकिता गांव के दूसरे पक्ष सुशील चौड़े के मामले में आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार पांच पंचो द्वारा पूर्व में ही दंपती को अलग-अलग रहने की सहमति प्रदान की गयी थी.
पंचो का नेतृत्व आदिवासी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर हेंब्रम ने की थी. श्री हेंब्रम ने कोषांग के समक्ष बातों को रखा. बताया कि आदिवासी पंच परमेश्वर द्वारा दंपती के विवाद को सुलझा कर सहमति बनने पर अलग-अलग रहने का निर्णय दिया गया है.
लड़की पक्ष की ओर से शादी में दिए गये सामानों को वापस करने की मांग की गयी. लड़का पक्ष द्वारा महिला थाना से समानों को सौंपने व बाद लड़की पक्ष द्वारा लड़के पक्ष पर किसी तरह को कोई दावा नहीं करने का मामला रखा गया. महिला थाना से महिला कोषांग में मामला को दिए जाने के बाद समानों को सूचीबद्ध कर दोनों पक्ष से आवेदन लेकर लड़की पक्ष को समान लड़के पक्ष की ओर से लौटा दिया गया है.
अब ना ही लड़का पक्ष व ना ही लड़की पक्ष एक दूसरे पर कोई दावा करने का दवाब बनायेंगे. दोनों पक्ष की ओर से इस बात को लिखकर आवेदन में दिया गया है. मामले से संबंधित आवेदन व समानों की लिस्ट की काॅपी कोषांग में लेने के बाद एक-एक फोटो काॅपी दोनों पक्ष को भी दे दिया गया है. बताया कि वैवाहिक जीवन में खटास होने पर दंपती ने अलगाव का रास्ता अपनाया है. इस दौरान कोषांग सदस्य जयप्रकाश यादव, मो जीया उद्दीन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement