विरोध-प्रदर्शन . शराबबंदी की मांग पर दिग्घी के ग्रामीणों ने तेज किया आंदोलन
Advertisement
महगामा-दिग्घी मुख्य मार्ग को फिर किया जाम
विरोध-प्रदर्शन . शराबबंदी की मांग पर दिग्घी के ग्रामीणों ने तेज किया आंदोलन चार घंटे जाम रहने के बाद पहुंचा प्रशासन आंदोलनकारियों के बीच बनी बात महगामा : शराबबंदी की मांग को लेेकर दूसरे दिन शनिवार को महगामा प्रखंड के दिग्घी के ग्रामीणों ने अपने आंदोलन को तेज कर दिया. शराब की दुकानों में ताला […]
चार घंटे जाम रहने के बाद पहुंचा प्रशासन
आंदोलनकारियों के बीच बनी बात
महगामा : शराबबंदी की मांग को लेेकर दूसरे दिन शनिवार को महगामा प्रखंड के दिग्घी के ग्रामीणों ने अपने आंदोलन को तेज कर दिया. शराब की दुकानों में ताला लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने महगामा-दिग्घी मार्ग को सुबह 10 बजे से ही जाम कर दिया. इससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. सड़क की दोनों ओर वाहन की लंबी कतार लग गयी थी. सड़क जाम की सूचना पर प्रखंड व पुलिस प्रशासन पहुंचा और ग्रामीणों से वार्ता कर चार घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया.
बता दें कि ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता अनवारूल होदा के नेतृत्व में हाथों में शराबबंदी का स्लोगन लिख तख्ती सड़क पर बैठ गये. ग्रामीण जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. अनवारूल होदा ने कहा कि जब से इस क्षेत्र में विदेशी शराब की दुकानें खुली है तब से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आम लोग काफी भयभीत हैं. शराबियों का डर महिलाओं को सताता रहता है. महिलाएं अपने को असहज महसूस कर रही हैं.
दिन रात इस क्षेत्र में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. यदि विदेशी शराब की दुकान में ताला नहीं लटकाया जाता है तो आनेवाले दिनों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. प्रशासन को चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है. साथ ही बताया कि सरकार को गंभीर होकर सोचना चाहिए. यह जनहित का फैसला है. पहल कर शराब की दुकान को बंद करानी चाहिए.
अगले आदेश तक बंद रहेगी दुकान
सड़क जाम की सूचना पर बीपीओ विजय रंजन तिर्की व महगामा थाना के जमादार विश्वेश्वर चौधरी जाम स्थल पर पहुंचे. इनलोगों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बीपीओ ने महगामा एसडीओ संजय कुमार के आश्वासन लोगों को बताया. कहा: एसडीओ ने अगले आदेश तक शराब दुकान बंद करने का आदेश दिया गया. इसके ग्रामीण माने और चार घंटे बाद सड़क जाम हटाया. वहीं सड़क जाम रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement