29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

350 महिलाओं की हुई एएनसी जांच

गोड्डा : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना कार्यक्रम के तहत शनिवार को सदर अस्पताल में 350 गर्भवती की एएनसी जांच की गयी. इसके बाद 150 गर्भवती अल्ट्रासाउंड की भी जांच की गयी है. अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में महिला रोग विशेषज्ञ चिकत्सक डॉ पूजा व डॉ किरण जायसवाल ने महिलाओं की जांच की. डीएस डॉ तरुण […]

गोड्डा : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना कार्यक्रम के तहत शनिवार को सदर अस्पताल में 350 गर्भवती की एएनसी जांच की गयी. इसके बाद 150 गर्भवती अल्ट्रासाउंड की भी जांच की गयी है. अस्पताल अधीक्षक के कक्ष में महिला रोग विशेषज्ञ चिकत्सक डॉ पूजा व डॉ किरण जायसवाल ने महिलाओं की जांच की. डीएस डॉ तरुण कुमार मिश्रा ने अल्ट्रासउंड की जांच की. बता दें कि सरकार की ओर से प्रत्येक माह के नौ तारीख को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल सहित प्रखंडों के रेफरल अस्पताल व सीएचसी में गर्भवती की एएनसी जांच कराने की व्यवस्था की गयी है.

महिलाओं की भीड़ से पटा ओपीडी : सदर अस्पताल में सोमवार से शनिवार तक गर्भवती को एएनसी व अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था दी जा रही है. लेकिन केवल हर माह के नौ तारीख को एएनसी जांच को फोकस कर दिए जाने से गर्भवती की भीड़ ओपीडी में थी. अस्पताल में भरे रहने के कारण ओपीडी सेवा, आपातकालीन सेवा पर असर पड़ने लगा है.
मैनेजमेंट को बुलानी पड़ी पुलिस
एएनसी कराने आयी महिलाओं की भीड़ होने के कारण हंगामा की स्थिति कायम हो गया. पहले एएनसी जांच व अल्ट्रासाउंड कराने की आपाधापी होने लगी. एक दूसरे गर्भवती में टकराव होने की स्थिति बन गयी. अस्पताल प्रबंधन को स्थिति अनुकूल नहीं लगने के कारण नगर थाना की पुलिस को सूचना देकर बुलाना पड़ा. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर महिलाओं को लाइन में एकत्रित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें