गोड्डा/ मेहरमा : मेहरमा में 36 घंटे से बिजली गुल हो गयी है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उमस भरी गरमी से लोग खासे परेशान हैं.
विभागीय कर्मी 11 हजार तार में फाल्ट होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ने का काम कर रहे हैं. इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश गहराता जा रहा है. उपभोक्ताओं ने बताया कि शीघ्र आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तो लोग सड़क पर उतर जायेंेगे. उपभोक्ताओं ने इस दिशा में डीसी से भी पहल करने की मांग की है.