इंस्पेक्टर ने करा दिया रामपुर व ढाड़ाचक का सीमांकन
Advertisement
डीसी से अवैध बालू उठाव शिकायत के बाद जागा खनन विभाग
इंस्पेक्टर ने करा दिया रामपुर व ढाड़ाचक का सीमांकन ग्रामीणों हुए संतुष्ट, विरोध के बाद पुन: डीसी को दिया ज्ञापन सरकारी अमीन से मापी की मांग गोड्डा : रामपुर मौजा के हरना नदी से अवैध बालू उठाव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डीसी से शिकायत किये जाने के बाद शनिवार को खनन विभाग […]
ग्रामीणों हुए संतुष्ट, विरोध के बाद पुन: डीसी को दिया ज्ञापन
सरकारी अमीन से मापी की मांग
गोड्डा : रामपुर मौजा के हरना नदी से अवैध बालू उठाव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डीसी से शिकायत किये जाने के बाद शनिवार को खनन विभाग हरकत आया. रामपुर व ढाड़ाचक क्षेत्र में पड़ने वाले नदी मापी करायी गयी. लेकिन रामपुर मौजा के ग्रामीण इस मापी से असंतुष्ट दिखे. इनलोगों ने मापी का विरोध कर पुन: डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें रामपुर मौजा के ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर घाट की बंदोबस्ती नहीं हुई है.
पास के ढाड़ाचक घाट की बंदोबस्ती की गयी है. खनन विभाग के इंस्पेक्टर ने संवदेक के साथ मिलकर प्राइवेट अमीन से रामपुर व ढाड़ाचक की मापी कर गलत ढंग से सीमाकंन करा दिया है. इस सीमाकंन कार्य से रामपुर मौजा के ग्रामीण असंतुष्ट है. बालू घाट में माहौल बिगड़ रहा है. ग्रामीण व संवेदक में तनाव की स्थिति बनी रहती है. इसलिए रामपुर मौजा के ग्रामीण उपायुक्त से सरकारी अमीन द्वारा ढाड़ाचक मौजा व रामपुर मौजा के सीमांकन कराने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में धनंजय महतो, रजनीकांत महतो, दयानंद भारती, नागेंद्र महतो, धरणीधर महतो, कमलाकांत महतो, विष्णु महतो, संदीप महतो, अमित कुमार महतो, रामनारायण महतो, हरिश कुमार, सुकदेव महतो, सुकराज महतो, योगेंद्र महतो, टिंकू महतो, महादेव महतो, सुनील महतो, पंचानंद महतो, हरि प्रसाद महतो, हेमंत महतो, दिलीप महतो, अशोक महतो, मनोज महतो, वरूण महतो, जयप्रकाश महतो, पुसाराम महतो, गुड्डू महतो, मणिकांत महतो, मंजू देवी, पुरणी देवी, जगदीश महतो आदि का हस्ताक्षर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement